मानसून शुरू से पहले ही दिल्ली में जल भराव की समस्या शुरू हो गई है. ईस्ट और नार्थ दिल्ली के साथ-साथ ये समस्या साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में भी देखने को मिली. ये हाल तब है, जब बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई.
ऐसे में अगले एक हफ्ते के बाद हालात और बदतर हो जाने की आशंका है. साथ ही आम लोगों की समस्याए भी बढ़ जाएंगी. सोमवार को हुई मामूली बरसात के बाद हर जगह पानी भर गया है. पानी इतना भर गया है कि अभी से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है. टू व्हीलर के लिए मुश्किल ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि बाईक और स्कूटर के इंजिन मे पानी भरने से वो रूककर ख़राब हो रहे है. साथ ही ऑफिस या किसी से मिलने जा रहे लोगों के कपड़े ख़राब होंने से मुश्किल दोहरी हो रही है.
अंडरपास में भरा पानी
बता दें कि इससे पहले भी अंडरपास मे मानसून मे पानी के जमा होने के कारण अक्सर गाड़िया फस जाती है. कई बार रास्ता जाम हो जाता है. कई बार कई गाड़ियों के पानी मे फस जाने के कारण ये रास्ता ही बंद करना पड़ रहा है . जिसके कारण लोगों को करीब 5 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके दूसरी जगह से जाना पड़ता है.
साउथ दिल्ली ये हाल तब है जब दिल्ली हाइकोर्ट दिल्ली सरकार और एमसीडी को कई बार सख्त हिदायत दे चुका है. दिल्ली हाइकोर्ट ने कहा था कि दिल्ली मे मानसून के दौरान जलभराव नही होना चाहिए.