scorecardresearch
 

दिल्ली में ऑड-इवन के दौरान स्टार्ट अप ने की मुफ्त यात्रा, बोनस की पेशकश

राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रही दूसरे चरण की ऑड-इवन योजना को कई एप आधारित वाहन सेवा समाधान पेश करने वाली इकाइयों के लिए एक अवसर के रूप में ले रही हैं इनमें से कई ने कुछ नये एप और पैकेज की घोषणा की है.

Advertisement
X
15 से 30 अप्रैल तक ऑड-इवन पार्ट-2
15 से 30 अप्रैल तक ऑड-इवन पार्ट-2

Advertisement

राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रही दूसरे चरण की ऑड-इवन योजना को कई एप आधारित वाहन सेवा समाधान पेश करने वाली इकाइयों के लिए एक अवसर के रूप में ले रही हैं इनमें से कई ने कुछ नये एप और पैकेज की घोषणा की है.

रैपिडो देगी मुफ्त यात्रा सुविधा
यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने वाली एप्स 360 राइड और रैपिडो ने मुफ्त यात्रा की पेशकश के अलावा अपने परिचालन को बढ़ाने का फैसला किया है जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. बाइक टैक्सी परिचालक रैपिडो ने कहा है कि वह हौजखास और मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से तथा मेट्रो स्टेशन तक 15 से 30 अप्रैल के दौरान मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगी.

राइड शेयरिंग बढ़ाने पर जोर
बंगलुरु की स्टार्ट अप 360 राइड जो निजी वाहन मालिकों के लिए राइड शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है ने कहा कि वह लोगों को कारों और दोपहिया पर राइड शेयरिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी. 360 राइड के मुख्य कार्यकारी एवं सह संस्थापक लोकेश बेवारा ने कहा, ‘ऑड-इवन का मकसद देश में यातायात की भीड़भाड़ को कम करना है. राइड एंड अर्न कार्यक्रम का मकसद शहर में राइड शेयरिंग को प्रोत्साहन देना है.'

Advertisement

शटल ने 100 और बसे जोड़ी
शटल बसों को जोड़ने वाले एप आधारित प्लेटफार्म शटल को उम्मीद है कि सम विषम के दूसरे चरण में ऐसी सेवाओं की मांग 50 प्रतिशत बढेगी. शटल ने जनवरी में पहले चरण के बाद से 100 और बसे जोड़ी हैं और उसकी संख्या 500 तक पहुंच गई है.

साझा टैक्सी की मांग पूरा करने पर जोर
शटल के सह संस्थापक अमित सिंह ने कहा, ‘पिछले चरण में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला जिससे हम तकनीक आधारित सार्वजनिक यातायात में सचमुच सुधार कर सकते हैं.’ एप के जरिए टैक्सी बुलाने में सहायक मंच ओला ने कहा है कि उसकी साझा टैक्सी की मांग में खास कर सुबह 9-12 और शाम 4-8 बजे के व्यस्त समय में काफी बढोतरी देखने को मिली है.

नए साल में चला था पहला ट्रायल
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑड-इवन का पहला दौर 1-15 जनवरी तक चलाया गया था. दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement