दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद तेज करती दिख रही बीजेपी का रुख अब बदला-बदला नजर आ रहा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार रात कहा कि पार्टी नए सिरे से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘पार्टी नए सिरे से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर चुनाव हुए, तो हमें दिल्ली में शासन करने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलने का पूरा भरोसा है.’ उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी के पास सरकार बनाने के लायक नंबर नहीं है, लेकिन अगर उपराज्यपाल नजीब जंग सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो पार्टी विकल्प तलाशेगी.
बीजेपी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की ओर से शुक्रवार को ही दिल्ली का बजट पेश किया गया है. बिजली पर अधिकतम 1.20 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दिए जाने की घोषणा के बाद सतीश उपाध्याय का यह बयान आया है. केंद्र के इस फैसले से दिल्ली के 80 फीसदी या 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा.
दिल्ली के लोगों को रिझाने वाला सियासी दांव चलकर बीजेपी की बांछें खिली हुई हैं. पार्टी 'चित' और 'पट' दोनों ही अपना मानकर चल रही है.