देश की राजधानी दिल्ली में अब छोटे होटलो में रहना सस्ता हो जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार ने लक्जरी टैक्स के स्लैब में बदवाल किया था जिसको उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. अब केजरीवाल सरकार इस बिल को 22 अगस्त को विधानसभा के पटल पर रखेगी.
दिल्ली विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से ही शुरू होगा. दिल्ली सरकार के नए प्रस्ताव के मुताबिक टैक्स के स्लैब को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है. यानि अब 1500 रुपए के कमरे होटलों में लेने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
होटल कारोबारी भी इसकी बहुत समय से मांग भी कर रहे थे जिसपर केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने जुलाई महीने में ही मुहर लगा दी थी. सोमवार को शुरु होने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसी सत्र में कई अहम बिलों के साथ प्रश्नकाल में नियम 280 के तहत सवाल भी रखे जाएंगे.