दिल्ली के दिल में बसे कनॉट प्लेस से सटे शंकर मार्केट को आर्ट पेंटिंग के जरिए नई शक्ल दी जा रही है. दिल्ली आर्ट से जुड़े कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र, NDMC की साथ मिलकर इस मार्केट को एक नए अंदाज में नया रंग दे रहे हैं.
दरअसल NDMC ने दिल्ली आर्ट के साथ मिलकर इसे यूथ मार्केट बनाने की तैयारी कर ली है. दीवारों पर अनोखी आर्ट पेंटिंग्स दिल्ली के यूथ को ध्यान में रखते हुए ही की गई हैं. खुशी होती है जब अपना हुनर दिखाने के लिए मौका मिल जाए, वो भी दिल्ली के जाने-माने बाजार की दीवारों पर. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों के साथ.
NDMC की पहल के साथ छात्र शंकर मार्केट को बदलने में पूरे जोश से लगे हुए हैं. करीब 50 साल पुराना शंकर मार्केट दिखने में काफी बेरंग था. वहीं मार्केट के दुकानदारों और यहां आने वाले यूथ भी इस नई पहल से काफी खुश हैं.
मार्केट की बाहरी दीवारों को इन्द्रधनुष के सात रंगों में रंगा जा रहा है. जो करीब एक महीने में पूरी शक्ल ले लेगा. NDMC को उम्मीद है कि कनॉट प्लेस और खान मार्केट के बाद, शंकर मार्केट को नया रंग देना कई फायदे पहुंचा सकता है.