दिल्ली नगर निगम में भले ही चुनाव होने के बाद नई सरकार चुन ली गई हो, नए पार्षद बन गए हों, लेकिन फिलहाल स्थिति नहीं बदली है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की यूनियन फिर से हड़ताल पर चली गई है. गुरुवार को यूनियन के सैकड़ों लोगों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि सरकार नई बन गई है लेकिन इनका रवैया नहीं बदला. अभी भी सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कोई आश्वासन नहीं मिल रहा. सफाई कर्मचारी अपनी सैलरी बढ़ाने और बकाए की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. आज नए पार्षदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था सफाई कर्मचारियों ने इसे बायकाट किया.
संजय गहलोत ने बताया कि आज से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और अब दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर से कूड़ा नजर आने वाला है.
सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक करने जब आज तक की टीम पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में पहुंची तो कई किलोमीटर लंबी रोड पर कूड़ा पड़ा मिला. दरअसल 10 दिन पहले यहां पर नाला साफ हुआ था लेकिन 10 दिनों से किसी ने मलबा उठाने की जरूरत नहीं समझी.
इलाके के लोग इस पूरी गंदगी की वजह से बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बदबू से उनका जीना मुश्किल हो जा रहा है. आधी सड़क कूड़े से ढंकी है. ऐसे में कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है.
हालांकि दूसरी यूनियन का कहना है कि वह हड़ताल पर नहीं है. यूनियन के नेता राजेंद्र मेवाती का कहना है कि हड़ताल करने वाली यूनियन राजनीति कर रही है.
हालांकि सफाई कर्मचारियों की मांगें बहुत पुरानी है. पहले ही यह हड़ताल राजनीति की वजह से हो रही हो लेकिन इतना तय है कि आने वाले कुछ दिन में दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा नजर आने वाला है.