
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार यानी 4 मार्च से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. आज (5 मार्च) सुबह के वक्त भी ये हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. तेज हवाओं से दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज घटकर 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आसमान साफ रहने के कारण मंगलवार को दिन में हवा की गति 25 से 35 किमी प्रति घंटे के बीच रही. बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएँ चलेंगी, जो दोपहर में धीरे-धीरे बढ़कर 22 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएंगी.
फिर बढ़ने लगेगा तापमान
आने वाले दिनों की बात करें तो 6 मार्च से दिल्ली के तापमान में एक बार हल्के-हल्के बढ़त शुरू हो जाएगी और 9 मार्च को नए पश्चिमी विक्षोभ के आगमन के बाद न्यूनतम तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने लगेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 30 के पार पहुंच चुका होगा, जो अच्छी-खासी गर्मी का एहसास करवाएगा.
कैसा है हवा का हाल
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली की वायु गुणवत्ता 116 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रही. बता दें कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.