scorecardresearch
 

नाले में गिरने से मासूम चिराग की मौत

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में नाले में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. घटना शनिवार शाम की है, जब चिराग नाम का यह छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस लौट रहा था तभी वह रास्ते में खुले नाले में जा गिरा.

Advertisement
X

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में नाले में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. घटना शनिवार शाम की है, जब चिराग नाम का यह छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस लौट रहा था तभी वह रास्ते में खुले नाले में जा गिरा. अपने मासूम बच्चे की मौत के लिए घरवाले एमसीडी और स्कूल प्रशासन की लापरवाही को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement

मासूम चिराग अब इस दुनिया में नहीं रहा. चिराग एमसीडी के प्राथमिक बाल बिद्यालय में दूसरी कक्षा में पढता था, लेकिन स्कूल प्रशासन और एमसीडी की लापरवाही ने मासूम बच्चे की जान ले ली. दरअसल शनिवार को बारिश के दौरान स्कूल की छुट्टी के बाद चिराग अपने घर जा रहा था़. बारिश की बजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था और नाला भी खुला हुआ था, जिसकी बजह से चिराग नाले में जा गिरा. कई घंटे की मशक्कत के बाद मासूम की लाश लगभग 2 किलोमीटर आगे नाले में मिली.

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक़ ये नाला काफी दिनों से खुला हुआ था, एमसीडी से लेकर स्थानीय नेताओं तक हर जगह शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब लोग इस मौत के लिए स्कूल प्रशासन और एमसीडी दोनों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, क्योकि बारिश के दौरान स्कूल प्रशासन ने छुट्टी क्यों की? जबकि ये नाला भी काफी दिनों से ऐसे ही खुला पडा हुआ था. लेकिन न स्‍कूल प्रशासन और न ही एमसीडी कोई भी मासूम की मौत की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. महीरौली की निगम पार्षद पुष्पा सिंह का कहना है कि इसके लिए स्कूल की जिम्मेदारी भी है, स्‍कूल ने बारिश में छुट्टी नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement