scorecardresearch
 

94 फीसदी नंबर लाने वाला छात्र बना लुटेरा

विदेश में पढ़ने की चाह ने एक होनहार छात्र को लुटेरा बना दिया. 94 फीसदी नंबर लाने वाले छात्र को डकैती के आरोप में गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

विदेश में पढ़ने की चाह ने एक होनहार छात्र को लुटेरा बना दिया. 94 फीसदी नंबर लाने वाले छात्र को डकैती के आरोप में गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

नामी कॉलेज का यह होनहार छात्र जर्मनी में पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शॉर्टकट में पैसे कमाने के लिए बिल्कुल फिल्मी अंजाज में एक मॉल में लाखों की लूट को अंजाम दिया.

इन लुटेरों के गैंग में दो भाई हैं, जिन्होंने अपने तीन दोस्तों की मदद से लूट की. लूट की साजिश रचने वाला कुलदीप रिलायंस मार्ट में ही काम करता था, लेकिन सीसीटीवी की कैद में आने के बाद सभी को पकड़ लिया गया. गुड़गांव पुलिस ने शक के आधार पर सभी कर्मचारियों पर नजर रखना शुरू कर दिया  था, जिसमें कुलदीप पर शक सही साबित हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement