scorecardresearch
 

नोएडा: स्कूली बच्चों ने गरीबों में बांटे गर्म कपड़े और खाने का सामान

सफायर इंटरनेशनल स्कूल ने 'पुण्य' सर्वश्रेष्ठ दान अभियान का आयोजन किया. इसमें गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए जरूरी कपड़े, खाने का सामान और दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली चीजों बांटी गईं.

Advertisement
X
गरीबों में गर्म कपड़े बांटते बच्चे
गरीबों में गर्म कपड़े बांटते बच्चे

Advertisement

सर्दी के इस मौसम में जब हजारों बेघर सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं तब नोएडा के एक स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया. दरअसल स्कूली बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाने और दान का महत्व समझाने के लिए नोएडा के सफायर इंटरनेशनल स्कूल ने 'पुण्य' सर्वश्रेष्ठ दान अभियान का आयोजन किया. इसमें गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए जरूरी कपड़े , खाने का सामान और दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली चीजों बांटी गईं. इस अभियान में तीसरी-चौथी कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया.

ये अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि स्कूली बच्चों को सेक्टर 37 के पास गरीब परिवारों की मदद करते देख कई राहगीर भी ठहर गए. जहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपने नन्हें हाथों से खाने-पीने की चीजें और गर्म कपड़े बांट रहे थे. वहीं, इसे पाकर लोगों के चेहरे खिल गए.

Advertisement

स्कूल प्रशासन की मानें तो स्कूल ये अभियान पिछले कई सालों से चला रहा है, लेकिन पहले ये दान एनजीओ के जरिए किया जाता था. इस बार स्कूल प्रशासन ने ये तय किया कि बच्चों को इस अच्छी पहल से जोड़ा जाए, ताकि बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाया जा सके.

सफायर स्कूल की छात्रा मेघा ने बताया कि वो पहली बार ऐसे अभियान का हिस्सा बनी हैं. मेघा के मुताबिक उन्हें लोगों के चेहरे पर इन सामानों के मिलने के बाद आने वाली मुस्कान बेहद अच्छी लगी. कुछ छात्रों ने तो ये भी कहा कि जब किसी को खाने-पीने की चीजों की वजह से तरसते देखते हैं तो उन्हें बेहद दुख होता है. गर्म कपड़े और खाने-पीने की चीजें पाकर गरीब लोगों ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया.

सफायर स्कूल की प्रिंसिपल स्निग्धा सचदेव के मुताबिक इस अभियान में बच्चों को शामिल करने का मकसद था कि बच्चों को सीख मिले और बड़े होकर वो ऐसे ही गरीबों के हित में काम करते रहें. सफायर स्कूल के बच्चों ने करीब एक हजार गरीब लोगों के लिए सामान दान किया. एसपी क्राइम प्रीति वाला भी इस मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने सफायर स्कूल की इस पहल को सराहा और दूसरे स्कूलों को भी ऐसे आयोजन करने की अपील की.

Advertisement
Advertisement