अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और सिविल सेवा परीक्षा से सी-सैट को हटाने की मांग की.
छात्रों ने यूपीएससी विरोधी नारे लगाये और मामले में सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सी-सैट पैटर्न हिंदी पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों से भेदभाव करने वाला है.
यूपीएससी कार्यालय के बाद दोपहर करीब 2 बजे सैकड़ों विद्यार्थी एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. दिल्ली में पिछले कई दिन से सिविल सेवा देने वाले परीक्षार्थी इसके पैटर्न में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चहल ने कहा, 'यूपीएससी को तत्काल सी-सैट को समाप्त करना चाहिए. हम अपनी मांग पूरी होने तक चुप नहीं बैठेंगे.' पुलिस ने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों को यूपीएससी कार्यालय में घुसने से रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए. पुलिस ने करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें तिलक मार्ग थाने ले जाया गया.