मंगलवार देर रात राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाइकर्स ने जमकर उत्पात मचाया. बाइकर्स ने देर रात सेंट्रल दिल्ली के गोल डाकखाने के पास जमकर हुड़दंग किया. इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइकर्स ने पथराव कर पुलिस की पीसीआर तोड़ दी. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बाइकर्स दिल्ली के अलग-अलग इलाकों खासकर इंडिया गेट के पास अक्सर हुड़दंग मचाते रहते हैं. मंगलवार की रात जिस इलाके में बाइकर्स ने उत्पात मचाया वह दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के पास है.
इस पॉश इलाके में बाइकर्स के हुड़दंग की खबर मिलते ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बाइक्स पर स्टंट कर रहे इन लड़कों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस की यह कार्रवाई नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस पर पत्थराव कर दिया. पुलिस ने कई बाइकर्स को पकड़कर उनके चालान भी किए.