scorecardresearch
 

स्पाइडर मैन और स्पाइडर वूमैन बनकर बाइक से कर रहे थे स्टंटबाजी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक और युवती स्पाइडर मैन और स्पाइडर वूमैन की ड्रेस पहनकर सड़कों पर घूम रहे हैं. वो बीच सड़क पर बाइक रोक कर वीडियो बनवा रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और बाइक से स्टंटबाजी करने वाले युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ा. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 हजार 500 रुपये का चालान काटा.

Advertisement
X
स्पाइड मैन बनकर बाइक चलाने वाले युवक कटा चालान
स्पाइड मैन बनकर बाइक चलाने वाले युवक कटा चालान

दिल्ली के द्वारका इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पाइडर मैन और स्पाइडर वूमैन की ड्रेस पहनकर बाइक पर स्टंट कर रहा है. स्टंटबाजों की पहचान आदित्य (उम्र 20 साल) और अंजली (उम्र 19 साल) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों Youtuber हैं और फेमस होने के लिए उन्होंने यह काम किया. पुलिस ने इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं में चलन किया. 

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक और युवती स्पाइडर मैन और स्पाइडर वूमैन की ड्रेस पहनकर सड़कों पर घूम रहे हैं. वो बीच सड़क पर बाइक को रोक कर वीडियो बनवा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाइक सवार के पास बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने और नंबर प्लेट न दिखाने के लिए विभिन्न धाराओं में 5/180, 194D, 3/181, 177, 125(2) सीएमवीआर/177, 184 एमवी एक्ट, 50,51 सीएमवीआर/39/192 एमवी एक्ट में मामला दर्ज किया. 

स्पाइडमैन बनकर बाइक चलाने वाले युवक का कटा चालान

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने Youtuberर स्‍पाइडर मैन पर कार्रवाई उस समय की जब उनका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ. पुल‍िस ने यह वीड‍ियो देखा तो स्‍पाइड मैन को द‍िल्‍ली लेकर आई और उसका 21,500 रुपये का चालान काट द‍िया. पुलिस को पूछताछ में इन्होंने बताया कि रील्स के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल होने के उद्देश्य से ये सब किया.

Advertisement

पुलिस ने 21 हजार 500 रुपये का चालान काटा

बता दें, हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार में फ्लाईओवर पर मॉडिफाइड कार पर एक शख्स ने बीच सड़क पर रील्स बनाई थी, इससे वहां पर जाम भी लग गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस ओर मोटा जुर्माना लगाया था. पुलिस ने साफ कर दिया है दिल्ली की सड़कों पर इस तरह के स्टंटबाजों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement