करोल बाग जोन से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी होने के मामले में एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया है. ये मामला 5 मई का है जब नार्थ एमसीडी के करोल बाग जोन से 20 हजार बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी हो गए थे.
यह मामला इसलिए गंभीर था क्योंकि जो सर्टिफिकेट चोरी हुए थे उन पर सीरियल नंबर अंकित थे. एमसीडी ने उसकी विजिलेंस जांच शुरु कर दी थी. ये मामला बुधवार को नार्थ एमसीडी के स्थाई समिति की बैठक में भी उठा, जिसके बाद नार्थ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि करोल बाग जोन के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है.
प्रवेश वाही के मुताबिक अब हर जोनल कार्यालयों में चोरी किए गए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के सीरियल नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि लोग किसी के झांसे में ना आए और फर्जी बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट से बच सकें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगम अन्य साधनों के जरिए भी लोगों को आने वाले दिनों में जागरूक करेगा.