scorecardresearch
 

बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी मामले में सब रजिस्ट्रार निलंबित

बुधवार को नार्थ एमसीडी के स्थाई समिति की बैठक में नार्थ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि करोल बाग जोन के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
उत्तरी दिल्ली नगर निगम
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

Advertisement

करोल बाग जोन से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी होने के मामले में एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया है. ये मामला 5 मई का है जब नार्थ एमसीडी के करोल बाग जोन से 20 हजार बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी हो गए थे.

यह मामला इसलिए गंभीर था क्योंकि जो सर्टिफिकेट चोरी हुए थे उन पर सीरियल नंबर अंकित थे. एमसीडी ने उसकी विजिलेंस जांच शुरु कर दी थी. ये मामला बुधवार को नार्थ एमसीडी के स्थाई समिति की बैठक में भी उठा, जिसके बाद नार्थ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि करोल बाग जोन के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है.

प्रवेश वाही के मुताबिक अब हर जोनल कार्यालयों में चोरी किए गए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के सीरियल नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि लोग किसी के झांसे में ना आए और फर्जी बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट से बच सकें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगम अन्य साधनों के जरिए भी लोगों को आने वाले दिनों में जागरूक करेगा.

Advertisement
Advertisement