दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सियासी घमासान छिड़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं. एक ओर जहां केजरीवाल के घर के सामने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरि के रविवार रात से ही जारी आमरण अनशन में पर हैं, वहीं सुब्रमण्यम स्वामी भी इसमें शामिल होने पहुंच चुके हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए अनशन की जगह पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है.
अनशन करने पहुंचे स्वामी ने कहा, 'मैं यहां महेश गिरि जी का समर्थन करने पहुंचा हूं. केजरीवाल ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं. केजरीवाल ने IIT में एडमिशन लिया था, मैं आगे पीसी करके बताऊंगा. फिलहाल यही कहूंगा कि गिरि साहसी व्यक्ति हैं. अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए.'
'केजरीवाल सरकार और LG दोनों को बर्खास्त कर देना चाहिए'
सुब्रमण्यम स्वामी ने इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एलजी को बर्खास्त कर देना चाहिए. ये भी रोज अहमद पटेल की सलाह पर काम करते हैं. संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं.' स्वामी ने आगे कहा कि दिल्ली की सरकार को भी बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य की बदहाली के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे.
I have come here in support of Mahesh Giri because CM Kejriwal has levelled baseless allegations: Subramanian Swamy. pic.twitter.com/YIwf591vMQ
— ANI (@ANI_news) June 20, 2016
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016केजरीवाल ने दोहराए आरोप
Let's decide once and for all, who is dharna party of India?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
इस बीच महेश गिरि ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने उन पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही लिखा है कि अगर वह दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
महेश गिरि ने बहस में केजरीवाल के नहीं आने के बाद उनके घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात सड़क पर दल-बल के साथ धरना पर बैठे गिरि को केजरीवाल से जवाब के बदले दोबारा आरोप ही मिला. केजरीवाल ने ट्वीट कर गिरि को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पीएम मोदी और पुलिस पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया.
He shud be arrested n interrogated by Modi police in MM Khan murder case. Modi police shielding him https://t.co/CteaT9cWJO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2016
प्रदर्शन की जगह पर सीआरपीएफ की तैनाती
इस दौरान प्रदर्शन में लोगों के शामिल होने के बाद सांसद महेश गिरि और सीएम केजरीवाल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. दोनों को समर्थकों के आपसी टकराव की संभावना को भी कम करने की कोशिश की जा रही है.
केजरीवाल के घर के बाहर गिरि का अनशन
एनडीएमसी के ऑफिसर एमके खान की हत्या के मामले में आरोपों से बौखलाए गिरि रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा है कि जब तक केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर उनके साथ सार्वजनिक तौर पर बहस नहीं करते, यहां से नहीं जाएंगे. आमरण-अनशन करेंगे.
आशुतोष बोले- गिरफ्तारी दें गिरि
इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर महेश गिरि पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हत्या के आरोपी को धरना पर नहीं बैठना चाहिए, बल्कि गिरफ्तारी देकर जांच में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गिरि 29 दिन तक अनशन करें.
Mahesh Giri should sit on hunger strike for 20 days. Arvind sat for 15 days.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
Those who are murder accused they don't sit on dharna but are interrogated and arrested.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
Arvind is diabetic. He sat on hunger protest twice for 15 days. Mahesh Giri should definitely sit on hunger dharna for at least 3 weeks.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
गिरि ने केजरीवाल को दी थी खुली चुनौती
केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश गिरि और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर पर निगम के अफसर एमके खान की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को इस बारे में एक चिट्ठी भी लिखी थी. जबकि गिरि ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी.