दिल्ली बीजेपी की अंदरुनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल के करीबी सुधांशु मित्तल ने दिल्ली में बीजेपी चुनाव सेल के संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने मंगलवार शाम को इस्तीफा दिया. हालांकि, उन्होंने अपने इस फैसलों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो सुधांशु मित्तल केंद्रीय नेतृत्व के दखल की वजह से नाराज थे. जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया.
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले विजय गोयल के एक और करीबी व पार्टी के दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष आमिर रजा हुसैन ने पार्टी छोड़ दी थी.