बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को शराब घोटाले को लेकर AAP सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला से ध्यान भटकाने के लिए जो प्रपंच किया गया उसके बाद भी दिल्ली में विश्वास का संकट गहरा रहा है. केजरीवाल भारत के इतिहास में संवैधानिक पद पर बैठे एक मात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल या तो कार्रवाई करें या फिर अपने बयान पर माफी मांगें.
सुधांशु त्रिवेदी बोले- बीजेपी का मानना है कि स्टिंग ऑपरेशन में राशि और कमीशन का उल्लेख है, लेकिन केजरीवाल इसे मनाने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे साफ हो गया है कि कट्टर ईमानदार सरकार का चेहरा साफ हो गया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के सभी आठ विधायक सीबीआई को पत्र लिखकर सामने आए स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लेकर मामले की जांच करने की मांग करेंगे. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार का रवैया देखते हुए लगता है कि इतना स्पष्ट प्रमाण सामने आने के बाद भी वह मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी, लिहाजा सीबीआई को इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करनी चाहिए.
कमीशन बढ़ाने के सवाल पर AAP ने नहीं दिया जवाब
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब नई एक्साइज पॉलिसी लाई गई तो विधानसभा में एक बार चर्चा की गई. 377 सरकारी और 262 प्राइवेट ठेके दिए गए थे. बीजेपी ने कमीशन बढ़ाने पर सवाल किया लेकिन AAP ने उसका जवाब नहीं दिया. शराब परोसने का समय बढ़ाया गया. क्वालिटी की जांच पर भी हमने ऐतराज जताया था. शराब पीने के तरीके सीखने के लिए 5 ठेके खोलने की बात कही थी. डांस बार खोलने की भी अनुमति दी गई थी. शराब की बिक्री डबल हो गई लेकिन आय कम हो गई. उन्होंने सवाल किया कि वर्ल्ड क्लास एक्ससाइज पॉलिसी को वापस क्यों लिया गया.
संबिल पात्रा ने जारी किया था वीडियो
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है. स्टिंग में जो कंटेंट है उससे एक बात साबित होती है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की कसम खाकर आए थे वह आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी बनकर सामने आई है.
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमाया है. मोटी दलाली कमाकर दिल्ली को नुकसान में धकेला गया और खुद को प्रॉफिट में रखा गया. यह स्टिंग उस व्यक्ति के मुंह से है जो खुद मनीष सिसोदिया के हाथ में मोटा माल देता था. वीडियो में शराब घोटाले में आरोपी सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह शराब लाइसेंस देने के बदले में दिल्ली सरकार को अवैध धन देने की बात स्वीकार करते हुए दिखाई पड़े थे. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.