scorecardresearch
 

दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का 1 शूटर गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

दरअसल, स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का शूटर सुधीर मान दिल्ली व अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है. हाल ही में वह दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन में रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी को बंदूक की नोंक पर धमकाता पाया गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

स्पेशल सेल की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के एक अंतरराज्यीय गैंगस्टर और शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुधीर मान के पास से .32 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.सुधीर मान नाम का शूटर गोपाल नगर, नजफगढ़, दिल्ली का रहने वाला है, जबकि उसका स्थायी पता गांव शिदीपुर लोवा थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर (हरियाणा) है. 

Advertisement

दरअसल, स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का शूटर सुधीर मान दिल्ली व अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है. हाल ही में वह दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन में रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी को बंदूक की नोंक पर धमकाता पाया गया था.
 
सुधीर मान रंगदारी के लिए अन्य कारोबारियों को धमकाने के लिए नजफगढ़ उत्तम नगर दिल्ली जाता था. मुखबिर की सूचना पर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी सुधीर मान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी सुधीर मान ने खुलासा किया कि गिरोह के मुखिया संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी के निर्देश पर 30 मार्च 2022 को उसके गिरोह के शूटरों ने मोहन गार्डन, दिल्ली में एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक पर रंगदारी के लिए फायरिंग की थी.  

Advertisement

स्पेशल सेल ने राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले, नीमच (मध्य प्रदेश), दिल्ली और हरियाणा से कुछ ही समय में सभी 5 शूटर, 1-मुखबिर, 1-हथियार सप्लायर और 5 षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त सुधीर मान ने आगे खुलासा किया कि सचिन भांजा और नरेश सेठी ने जेल से उससे संपर्क किया और कहा कि वह उपरोक्त व्यवसायी को रंगदारी के लिए धमकाए ताकि भविष्य में कोई व्यवसायी उन्हें चुनौती देने की हिम्मत न करे.

18 फरवरी 2023 को सुधीर मान अपने साथियों के साथ उक्त रियल एस्टेट फर्म के ऑफिस गया. वहां मालिक नहीं मिलने पर दोनों ने वहां मौजूद कर्मचारी को गन प्वाइंट पर ले लिया. उसने अपने गिरोह के सरगना की ओर से रंगदारी मांगने की धमकी दी. इस संबंध में दिल्ली के मोहन गार्डन में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
 

Advertisement
Advertisement