दिल्ली के निहाल विहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और चार साल की बेटी को मौत के घाट उतारा. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक मां और बच्ची का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा था. दोनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. जबकि पत्नी टीना (38 साल) और बेटी (4 साल) की हत्या के बाद अजय (42 साल) ने फांसी लगाकर खुदकुशी की.
एक घर में तीन शव मिलने से मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि अजय हलवाई का काम करता था. उसका एक बेटा कुशल (22 वर्ष) है और वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था.
पुलिस को इस वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे पता चली. जब अजय का बड़ा बेटा कुशल (22 वर्ष) घर लौटा. घर के इस मंजर को देखते ही उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हत्या और खुदकुशी का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. हर किसी के मन में एक ही सवाल बार-बार घूम रहा है कि अजय ने किस वजह से यह कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.