scorecardresearch
 

'ब्लैक सूट पहनकर आना', तिहाड़ के अंदर से, विदेशी नंबर से... जैकलीन से ऐसे चैट करता था सुकेश 

दिल्ली के तिहाड़ और उसके बाद मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर लगातार जैकलीन को एक के बाद एक वाट्सएप मैसेज भेजता रहा, जब जैकलीन ने मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सुकेश ने जैकलीन को ऑडियो मैसेज भी भेजे. सुकेश से परेशान होकर जैकलीन ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement
X
जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)

500 करोड़ की ठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को विदेशी नंबर से कई मैसेज किए थे. वाट्सएप पर किए मैसेज में उसने जैकलीन को कोर्ट में पेशी के दौरान ब्लैक शूट पहनने को कहा था. एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और गुहार लगाई है कि सुकेश मुझे धमका रहा है. 

Advertisement

दिल्ली के तिहाड़ और उसके बाद मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर लगातार जैकलीन को एक के बाद एक वाट्सएप मैसेज भेजता रहा, जब जैकलीन ने मैसेज का जवाब नहीं दिया तो सुकेश ने जैकलीन को ऑडियो मैसेज भी भेजे. सुकेश के कहने पर जब जैकलीन कोर्ट की सुनवाई में ब्लैक कुर्ता पहनकर नहीं आईं तो सुकेश नाराज हुआ, भड़का और फिर मैसेज किया.  

फाइल फोटो

हाई सिक्योरिटी जेल से लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की ठगी को जेल के अफसरों के साथ अंजाम देने वाले सुकेश ने जेल के सिस्टम को मजाक बनाकर लगातार मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया.  

जैकलीन ने जेल से लेटर लिखने पर रोक लगाने की लगाई थी गुहार, अब सुकेश चंद्रशेखर ने कोर्ट से की ये अपील

जब जैकलीन ने सुकेश के तमाम मैसेज को इग्नोर करना शुरू किया तो सुकेश कोर्ट की सुनवाई के दौरान WebEx chat room में मैसेज करने लगा. सुकेश जेल से लगातार जैकलीन को अपने प्यार का इजहार करते हुए मैसेज करता रहा, लेकिन जैकलीन ने मैसेज को इग्नोर करना जारी रखा तो सुकेश Indirectly उसे धमकाता रहा.  

Advertisement

सुकेश के मैसेज से परेशान होकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिल्ली पुलिस की EOW को शिकायत की है, जैकलीन ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो EOW के केस में गवाह है इसलिए सुकेश पर शिकंजा कसा जाए. जैकलीन ने कोर्ट में भी एप्लिकेशन लगाकर सुकेश के कारनामों का खुलासा किया है और दावा किया है कि सुकेश जेल से लगातार उसे डरा धमका रहा है और हरास कर रहा है. कोर्ट ने पुलिस और जेल प्रशासन से जवाब मांगा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement