मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा रहा है. अब उसकी एक और चिट्ठी सामने आ गई है जिसमें उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कर दी है.
सुकेश का एक और लेटर बम
चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि मुझ पर बीजेपी के कहने पर आरोप लगाने के तमाम इल्जाम गलत हैं. मैं खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी हूं. अगर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी तैयार हों तो पॉलीग्राफ टेस्ट हो जाना चाहिए. इसके बाद एक चिट्ठी में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर एक और आरोप लगा दिया. उसने कहा कि केजरीवाल और सतेंद्र जैन के लिए उसने करोड़ो की घड़ी खरीदी थी. अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से सुकेश चंद्रशेखर लगातार विस्फोटक चिट्ठियों के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.
सुकेश के विस्फोटक आरोप
आप जरूर दावा कर रही है कि चुनावी मौसम में बीजेपी सुकेश के जरिए मुद्दे भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ठग की ये चिट्ठियां पार्टी की मुसीबत बढ़ाने का काम कर रही हैं. अब तक सुकेश एलजी को तीन चिट्ठी लिख चुका है. उन चिट्ठियों में उसने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था.
सुकेश की जान को किससे खतरा?
अपनी पहली चिट्ठी में भी उसकी तरफ से बड़े आरोप लगाए गए थे. तब उसका निशाना सत्येंद्र जैन पर था. उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. एक दूसरी चिट्ठी में सुकेश ने ये भी आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने की वजह से उसे जेल में धमकियां मिली हैं. उसने अपील की थी कि उसे तिहाड़ जेल से बाहर ले जाया जाए. उसकी तरफ से जेल के अधिकारियों को केजरीवाल की कठपुतली बता दिया गया था.