scorecardresearch
 

'मैं जिम्मेदार और अच्छा नागरिक', ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को 10 करोड़ देना चाहता है महाठग सुकेश

महाठग सुकेश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. इसमें उसने ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की इच्छा जताई है. मंत्री को लिखे पत्र में सुकेश ने कहा है कि यह योगदान उनके निजी कोष से है, जो उनकी कमाई के 'वैध स्रोत' से है.

Advertisement
X
महाठग सुकेश चंद्रशेखर (File Photo)
महाठग सुकेश चंद्रशेखर (File Photo)

जबरन वसूली के कई मामलों का सामना कर रहे महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक बार फिर पत्र लिखा है. इस बार उसने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की इच्छा जताई है. मंत्री को लिखे पत्र में सुकेश ने कहा है कि यह योगदान उनके निजी कोष से है, जो उनकी कमाई के 'वैध स्रोत' से है.

Advertisement

जेल में बंद सुकेश ने कहा है कि इस फंड का इस्तेमाल उन बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा सकता है, जिन्होंने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खो दिया है.

बता दें कि इसी महीने ओडिशा के बालासोर में हुए एक भयानक ट्रिपल-ट्रेन हादसे में कम से कम 288 लोग मारे गए हैं. वहीं 1,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. रेलवे की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन हादसे को 'दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना' करार देते हुए सुकेश ने कहा कि इस त्रासदी ने उन्हें पूरी तरह से झकझोर दिया है. उन्होंने कहा, "मेरा दिल और प्रार्थना उन सभी बहनों और भाइयों और उनके परिवारों के साथ है, जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं." 

महाठग ने खुद को बताया जिम्मेदार और अच्छा नागरिक

Advertisement

अपने पत्र में सुकेश ने लिखा, "जैसा कि हमारी सरकार पहले से ही पीड़ितों को सभी आवश्यक चीजें प्रदान कर रही है, मैं एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक के रूप में 10 करोड़ रुपये के इस फंड का योगदान कर रहा हूं. विशेष रूप से उन परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए इसका उपयोग किया जाए, जिन्होंने अपने परिवार के कमाने वाले/अपने प्रियजनों को हादसे में खोया है और जो अब अपनी शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते हैं. 

पीएम मोदी और रेलवे की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे की तारीफ करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार को देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने बिना समय लगाए व्यक्तिगत रूप से स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर खड़े रहे. इस हादसे से हर कोई प्रभावित हुआ है. उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं."

सुकेश ने यह भी कहा कि उनकी संस्था शारदा फाउंडेशन, चंद्रशेखर कैंसर फाउंडेशन, एलएस एजुकेशन देश के दक्षिणी राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रही है.

मशहूर हस्तियों से अवैध वसूली के लिए जेल में बंद है सुकेश

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर ने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से अवैध तरीके से पैसे वसूले हैं. उसने पूर्व फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को भी 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल को दिल्ली पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement