scorecardresearch
 

सुनंदा मर्डर केस में शशि थरूर से SIT ने पूछे ये 15 सवाल

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एसआईटी ने शशि थरूर से पूछताछ कर ली है. एसआईटी ने सुनंदा मर्डर केस में शशि थरूर से कुछ गंभीर सवाल पूछे. पूछताछ के बाद थरूर जब वसंत विहार थाने से बाहर निकल रहे थे, वो काफी परेशान नजर आए. आगे जानिए उन सवालों के बारे में, जिनसे थरूर के माथे पर आ गईं परेशानी की लकीरें.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एसआईटी ने शशि थरूर से पूछताछ कर ली है. एसआईटी ने सुनंदा मर्डर केस में शशि थरूर से कुछ गंभीर सवाल पूछे. पूछताछ के बाद थरूर जब वसंत विहार थाने से बाहर निकल रहे थे, वो काफी परेशान नजर आए. आगे जानिए उन सवालों के बारे में, जिनसे थरूर के माथे पर आ गईं परेशानी की लकीरें.

Advertisement

1) घटना की पीसीआर कॉल क्यों नहीं की गई? सीधे थाने फोन करके सुनंदा की मौत की जानकारी क्यों दी गई?

2) क्या आपने मेल करके एम्स के डॉक्टर को सुंनदा पुष्कर के लोपस बीमारी से ग्रस्त होने की बात कही थी? अगर नहीं, तो क्यों?

3) वो कौन है जो एलप्रॉक्स और अवसाद की दूसरी दवाएं लेता था? क्या डॉक्टर ने किसी को ऐसी दवाई लेने की सलाह दी थी?

4) कांग्रेस सेशन के बाद आप कहां गए थे? क्या आप सीधे होटल आए थे या फिर कहीं और गए थे? कहीं और गए थे तो उसका कोई सबूत है?

5) क्या आपके और सुंनदा के बीच 14 से 17 जनवरी 2014 के बीच कोई झगड़ा हुआ था?

6) मेडिकल रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जो 12 घंटे से लेकर 4 दिन पुराने हैं. उनके शरीर पर चोट के निशान कहां से आएं?

Advertisement

7) मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत से पहले सुनंदा न तो बीमार थी और ना ही उसे पहले से कोई बीमारी थी, जबकि आपने कहा था उसका इलाज चल रहा था. ऐसा क्यों?

8) क्या सुनंदा और आपके बीच झगड़े इतने बढ़ गए थे कि वो आपको बर्बाद कर देने की धमकी देती थी?

9) 17 जनवरी को उस वक्त आप कहां थे जब आपके पास सुंनदा की तबीयत को लेकर फोन आया?

10) एआईसीसी की मीटिंग में आप कितनी देर तक थे?

11) अगर आप में और सुंनदा में झगड़े होते थे तो उसकी वजह क्या थी?

12) क्या आपको किसी पर शक है?

13) क्या सुंनदा की किसी तरह की किसी के साथ दुश्मनी थी?

14) क्या 15 जनवरी को उनके और सुनंदा के बीच एयरपोर्ट पर किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

15) क्या 17 जनवरी को हत्या के रोज दोनों के बीच मारपीट हुई थी, क्योंकि सुनंदा के शरीर पर 15 जगह चोट के निशान पाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement