सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने पूछताछ की. करीब दो घंटे चली इस पूछताछ के बाद अमर सिंह ने कहा कि सुनंदा पुष्कर के बारे में वह जो भी सच्चाई जानते थे, उन्होंने पुलिस को बता दिया है. हालांकि, उन्होंने पूछताछ के बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सुनंदा और शशि थरूर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे.
एसआईटी की पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए अमर सिंह ने कहा, 'मैं यही मानता हूं कि जो भी इस मामले में दोषी है, उसका नाम सामने आना चाहिए. मामला एसआईटी के अधीन है और अभी जांच चल रही है इसलिए मैं सारी बातें सार्वजनिक नहीं कर सकता.' सिंह ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और शशि थरूर की बहुत इज्जत करता हूं. थरूर मेरे दोस्त के पति हैं.
'उस रात मैंने सुनंदा को घर छोड़ा था'
अमर सिंह ने बताया कि सुनंदा पुष्कर की मौत से दो दिन पहले उन्होंने शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर और कुछ अन्य लोगों के साथ मौर्य शेरेटन के बुखारा रेस्त्रां में डिनर किया था. सिंह ने कहा, 'डिनर खत्म करने के बाद सुनंदा अपर ग्राउंड फ्लोर पर आ गई थीं और खूब रो रही थीं. सुनंदा ने बताया कि उनका आईपीएल विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि वह आईपीएल में गड़बड़ी के बारे में जानती थीं. सुनंदा ने मुझसे कहा कि उन्होंने मामले में सारा दोष अपने सिर ले लिया था.' अमर सिंह ने कहा कि उस रात उन्होंने ही सुनंदा पुष्कर को घर छोड़ा था, क्योंकि वह थरूर से दुखी थीं और उनके साथ घर नहीं जाना चाहती थीं.
दुबई में साथ रुके थे तरार और थरूर
अमर सिंह ने सुनंदा पुष्कर मामले में एक अहम खुलासा करते हुए कहा कि शशि थरूर और सुनंदा में सबकुछ ठीक नहीं था. सुनंदा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ अपने पति के रिश्तों को लेकर चिंतित थीं. सिंह ने कहा, 'सुनंदा ने मुझे बताया था कि कुछ समय पहले मेहर तरार और शशि थरूर दुबई के एक होटल में साथ रुके थे. थरूर के लौटने पर दोनों पति-पत्नी में इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था.'
पुलिस ने अमर सिंह ने पूछे ये सवाल-
1) आप सुनंदा पुष्कर से कितनी बार मिले हैं?
2) आपने आखिरी बार सुनंदा से कब और क्यों मुलाकात की?
3) क्या उन्होंने कभी आपसे अपने वैवाहिक जीवन के बारे में जिक्र किया?
4) थरूर और मेहर तरार के दुबई होटल प्रकरण के बारे में आपकी उनके क्या बात हुई?
5) आईपीएल मामले में आपकी सुनंदा से क्या बात हुई?
6) सुनंदा अपने पति शशि थरूर को लेकर क्यों परेशान थीं?
7) क्या बातचीत के दौरान आपको कभी लगा कि सुनंदा पुष्कर आत्महत्या कर सकती है?
8) आईपीएल मामले में खुलासे को लेकर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुनंदा की क्या योजना थी?