scorecardresearch
 

AAP का 'लोगो' बनाने वाले ने वापस मांगा अपना डिजाइन, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

आम आदमी पार्टी (AAP) का 'लोगो' डिजाइन करने वाले सुनील लाल ने अपना 'लोगो' वापस मांगा है. AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उन्होंने यह मांग की है.

Advertisement
X
AAP का लोगो डिजाइन करने वाले सुनील कुमार
AAP का लोगो डिजाइन करने वाले सुनील कुमार

आम आदमी पार्टी (AAP) का 'लोगो' डिजाइन करने वाले सुनील लाल ने अपना 'लोगो' वापस मांगा है. AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उन्होंने यह मांग की है. वह AAP की अंदरूनी कलह से नाराज हैं.

Advertisement

 

सुनील ने पार्टी से साफ कह दिया है कि उनके डिजाइन किए लोगों को झंडों, पोस्टरों, बिल इत्यादि में इस्तेमाल न करें. उनका दावा है कि लोगो को उन्होंने पार्टी के नाम ट्रांसफर नहीं किया था और अब वो नहीं चाहते हैं कि पार्टी इसका इस्तेमाल कहीं भी करे.


                               केजरीवाल के साथ सुनील ला ल

Live TV

Advertisement
Advertisement