scorecardresearch
 

बागी विधायकों पर SC के फैसले से रावत के चेहरे पर लौटी चमक, कहा- यह जनता की जीत

इससे पहले सोमवार हो ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 9 बागी विधायकों की अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद ये मंगलवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण में हिसा नहीं ले पाएंगे. विधायकों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.

Advertisement
X
नई दिल्ली में स्थि‍त सु्प्रीम कोर्ट
नई दिल्ली में स्थि‍त सु्प्रीम कोर्ट

Advertisement

उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण से चौबीस घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसमें बागी विधायकों को मतदान से दूर रखा गया है. कोर्ट ने विधायकों राहत देने से इनकार कर दिया है. जबकि उत्तराखंड मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है. जाहिर तौर पर अदालत के फैसले से स्टिंग और सियासी शह-मात के खेल में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चेहरे पर रौनक लौट आई है.

कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, 'मैं इस फैसले के लिए कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं. उत्तराखंड के लोगों की जीत हुई है. अभी भी देर नहीं हुई है, बीजेपी और केंद्र एक नई शुरुआत कर सकते हैं.' कांग्रेस प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मंगलवार को सदन में कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी.

Advertisement

HC के फैसले के खि‍लाफ SC गए थे विधायक
बता दें कि इससे पहले सोमवार हो ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 9 बागी विधायकों की अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद ये मंगलवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण में हिसा नहीं ले पाएंगे. विधायकों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. एक चुनी हुई सरकार, विपक्ष और सरकार के बागी विधायकों की कुश्ती में चित और पट का ऐसा अनोखा खेल बहुत कम खेला जाता है, जहां हर दिन या दूसरे दिन एक नई सियासी संभावना अपने द्वार खोलती है.

फ्लोर टेस्ट के लिए कितनी तैयार है कांग्रेस-बीजेपी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड की 71 सदस्यों वाली विधानसभा में कुल 62 सदस्य रह जाते हैं, जिनमें से एक स्पीकर हैं यानी शक्ति परीक्षण 61 पर होगा. कांग्रेस को 31 की दरकार है. वो 27 पहले से हैं उन्हें 6 के साथ का पूरा भरोसा है जो यूकेडी, बीएसपी और निर्दलीय हैं.

पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं पहुंचे रावत
विधायकों की खरीद-फरोख्त के नए आरोप में घिरे हरीश रावत सीबीआई की पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि रावत को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली रवाना होना था, लेकिन वो नहीं आए. इस मामले में मंगलवार को 11 से 1 बजे के बीच शक्ति परीक्षण होगा, जिसमें प्रधान सचिव एक एक कर विधायकों से हाथ खड़ा कर उनका पक्ष पूछेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, इस शक्ति परीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी.

Advertisement

हमें शक्ति‍ परीक्षण में भी न्याय मिलेगा: रावत
फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटे हरीश रावत ने बागी विधायकों पर नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर कहा, 'हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हमारे साथ न्याय होगा इसकी उम्मीद है. आज न्याय मिला है आगे भी न्याय होगा, कल भी न्याय होगा.' उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई जांच में वह पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने सीबीआई से मोहलत मांगी है. जांच में सहयोग करूंगा. हर सवाल का जवाब दूंगा.'

बीजेपी ने भी भरा जीत का दम
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्य विधानसभा में बीजेपी फ्लोर टेस्ट में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह आरोप लग रहे हैं और स्टिंग में नेता फंस रहे हैं उससे साफ है कि कांग्रेस में अच्छी छवि के नेता बीजेपी का साथ देंगे.

Advertisement
Advertisement