scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ़ भारतीय सेना का स्वच्छता अभियान: AAP

भारतीय सेना के PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकियों का सफाया करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सेना की जमकर तारीफ़ करते नज़र आए. 'आप' नेता कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर सेना के नाम कविता लिखकर सेना का उत्साह बढ़ाया, तो मंत्री कपिल मिश्रा चुटीले अंदाज़ में पाकिस्तानी आतंकवादियों को आगाह करते नज़र आए.

Advertisement
X
आप
आप

Advertisement

भारतीय सेना के PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकियों का सफाया करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सेना की जमकर तारीफ़ करते नज़र आए. 'आप' नेता कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर सेना के नाम कविता लिखकर सेना का उत्साह बढ़ाया, तो मंत्री कपिल मिश्रा चुटीले अंदाज़ में पाकिस्तानी आतंकवादियों को आगाह करते नज़र आए.

कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने भले ही मोदी सरकार को बधाई न दी हो लेकिन उन्होंने आतंकवादियों के ख़ात्मे को सफाई अभियान से जोड़ दिया है. कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारतीय सेना द्वारा POK में आंतकियों को ख़त्म करना 'घरेलू स्वच्छता अभियान' है, हमला नहीं.' यही नहीं कुमार विश्वास ने भारतीय सेना के जज़्बे को सलाम करते हुए एक जोश भरी कविता भी लिखी है.

Advertisement

कुमार विश्वास की कविता
"सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की. सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की

न तो शिशुपाल के अपराधों की गिनती भूले हैं और न ही सिंह के दांतों को गिनने की कला भूले हैं. इस साहसी क़दम पर भारतीय सेना को सलाम !

 

वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!!"

 

आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कई चिट्ठी लिखने वाले मंत्री कपिल मिश्रा भी चुटीले अंदाज़ में आतंकवादियों को आगाह करते नज़र आए. कपिल ने लिखा कि 'डियर पाकिस्तानी आतंकवादियों, अब तुम्हें मरने के लिए LOC फांदकर नहीं आना पड़ेगा. भारतीय सेना ने तुम्हे ख़त्म करने के लिए घर पहुंच सेवा का स्पेशल ऑफर शुरू किया है.'

फ़िलहाल आम आदमी पार्टी राजनीतिक वजहों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक करने के फैसले पर बयान देने से पीछे हट रही है. हालांकि 'आप' का मानना है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद पूरा देश सेना के समर्थन के लिए एक हो गया है.

Advertisement
Advertisement