भारतीय सेना के PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकियों का सफाया करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सेना की जमकर तारीफ़ करते नज़र आए. 'आप' नेता कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर सेना के नाम कविता लिखकर सेना का उत्साह बढ़ाया, तो मंत्री कपिल मिश्रा चुटीले अंदाज़ में पाकिस्तानी आतंकवादियों को आगाह करते नज़र आए.
कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने भले ही मोदी सरकार को बधाई न दी हो लेकिन उन्होंने आतंकवादियों के ख़ात्मे को सफाई अभियान से जोड़ दिया है. कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारतीय सेना द्वारा POK में आंतकियों को ख़त्म करना 'घरेलू स्वच्छता अभियान' है, हमला नहीं.' यही नहीं कुमार विश्वास ने भारतीय सेना के जज़्बे को सलाम करते हुए एक जोश भरी कविता भी लिखी है.
कुमार विश्वास की कविता
"सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की. सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!!"
आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.
भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कई चिट्ठी लिखने वाले मंत्री कपिल मिश्रा भी चुटीले अंदाज़ में आतंकवादियों को आगाह करते नज़र आए. कपिल ने लिखा कि 'डियर पाकिस्तानी आतंकवादियों, अब तुम्हें मरने के लिए LOC फांदकर नहीं आना पड़ेगा. भारतीय सेना ने तुम्हे ख़त्म करने के लिए घर पहुंच सेवा का स्पेशल ऑफर शुरू किया है.'
Dear Pakistani terrorists, you don't need to cross LOC for getting killed. Army has started home delivery. Special festive season offer 😉
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 29, 2016
फ़िलहाल आम आदमी पार्टी राजनीतिक वजहों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक करने के फैसले पर बयान देने से पीछे हट रही है. हालांकि 'आप' का मानना है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद पूरा देश सेना के समर्थन के लिए एक हो गया है.