scorecardresearch
 

सुशांत केस की CBI जांच के लिए सड़क पर उतरी करणी सेना, अध्यक्ष गिरफ्तार

सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम अब सड़कों पर आ गई है. करणी सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक मार्च निकाला.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • करणी सेना ने नहीं ली थी प्रदर्शन की इजाजत
  • करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू अरेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कौन करेगा? इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है, लेकिन इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर मुहिम अब सोशल मीडिया से सड़कों तक आ गई है. रविवार को करणी सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक मार्च निकाला.

बगैर अनुमति के प्रोटेस्ट करने के लिए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू समेत करणी सेना के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने करणी सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बादल तंवर, प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धरमपाल राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ssr_081620111957.jpgसुशांत की तस्वीर के सामने जलाईं मोमबत्तियां

बताया जाता है कि इस प्रोटेस्ट के लिए करणी सेना का आमंत्रण वॉट्स्एप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से सर्कुलेट होने लगा. इंडिया गेट पर शाम 4 बजे ही कैंडल मार्च के आह्वान पर सैकड़ों की तादाद में लोग पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए. हाथों में सीबीआई जांच की मांग और बॉलीवुड मुर्दाबाद लिखी तख्तियां लिए लोगों ने कोर्ट का चक्कर लगाया और इंडिया गेट की ओर निकल पड़े. प्रदर्शनकारी अभी इंडिया गेट के इनर सर्कल पर ही पहुंचे थे कि पुलिल ने उन्हें रोक दिया.

सुशांत सुसाइड कर सकता है हजम नहीं होता, जानदार बंदा था: दिलजीत दोसांझ

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला दिया, जिसके बाद लोगों ने पास के ही एक पेड़ के चबूतरे पर सुशांत की तस्वीर रखकर मोमबत्तियां जला दीं. पुलिस ने एक जिप्सी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू को बैठा लिया और इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि भले ही पुलिस जेल भेज दे, लेकिन जब तक सुशांत को इंसाफ नहीं मिल जाता इस तरह के विरोध-प्रदर्शन होते रहेंगे. बता दें कि करणी सेना की ओर से बिहार के सीतामढ़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत और मुंबई के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. सुशांत की मौत के मामले में करणी सेना लगातार सक्रिय नजर आई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement