scorecardresearch
 

दिल्ली चुनावः फिलहाल BJP ने नहीं तय किया है CM पद का उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया है.

Advertisement

गडकरी ने बयान जारी किया जिसमें लिखा है, 'भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया है. इस विषय में जो भी फैसला होगा, वह भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगी.'

गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए डॉ. हर्षवर्धन को पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश कर सकती है.

आपको बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में बीजेपी ने विजय गोयल को दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बनाया था. उनके 8 महीने के कार्यकाल के दौरान पार्टी के अंदर बड़े स्तर पर गुटबाजी और अंदरुनी उठापटक हुई जिस वजह से बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक मात्र विकल्प के तौर पर उभर कर नहीं आ सकी.

विजय गोयल का प्रयोग फेल होने के बाद, ऐसा लगता है कि बीजेपी ने मान लिया है कि दिल्ली जैसे शहरी केंद्रों में पार्टी का नेतृत्व करने वाले उम्मीदवार की छवि सबसे अहम है और इसके अलावा विजय गोयल पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भरने में भी नाकाम रहे हैं. इन सबके अलावा पार्टी के कई सीनियर नेताओं को बार-बार विजय गोयल की छवि और उनके काम करने के अंदाज के खिलाफ शिकायत मिलते रहे है.

Advertisement
Advertisement