एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कूड़े को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं स्वच्छता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया दिल्ली सरकार का 'स्वच्छ दिल्ली' App भी ऐन मौके पर फ्लॉप हो गया है.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दो महीने पहले ही 22 नवंबर को यह मोबाइल App लॉन्च किया था, जिसके जरिए लोगों से कूड़े की तस्वीर भेजने को कहा गया था. दिलचस्प बात यह भी है कि लॉन्चिंग के शुरुआती दिनों में जहां सरकार को इस App के माध्यम से हर दिन 4 हजार के करीब तस्वीरें मिल रही थीं, वहीं अब यह आंकड़ा मुश्किल से 100 भी पार नहीं कर पा रहा है.
बता दें कि बकाया वेतन को लेकर एमसीडी कर्मियों की हड़ताल पर जहां निगम और राज्य सरकार में तनातनी जारी है, वहीं गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर के बाहर भी कूड़ा फेंक दिया था. फंड पर फसाद को लेकर एमसीडी कर्मचारियों ने मांगे ना माने जाने पर एक फरवरी से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री भी थे लॉन्चिंग में मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए जब बीते साल नवंबर में App लॉन्च किया जा रहा था, तब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही तीनों नगर निगम के मेयर तक मौजूद थे. तब यह भी बात हुई थी कि तमाम एजेंसियां मिलजुल कर दिल्ली की साफ सफाई का खयाल रखेंगी. लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, न सिर्फ एमसीडी और सरकार के रिश्ते बदल गए बल्कि इस एप्लीकेशन पर आने वाले तस्वीरों की संख्या भी कम होती चली गई.
दो कर्मचारी चला रहे हैं App
सूत्रों की मानें तो पहले जहां इस 'स्वच्छ दिल्ली' App को चलाने के लिए दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग में 6 लोगों की टीम बनाई गई थी, वहीं कम काम होने की वजह से अब महज दो कर्मचारी ही इसे चला रहे हैं. App के फ्लॉप होने के पीछे इसके प्रचार प्रसार में कमी को भी बड़ा कारण माना जा रहा है. शुरुआत में तो राज्य सरकार ने इस ओर काफी ध्यान दिया, लेकिन लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही इसके विज्ञापन नदारद हो गए.
शिकायतों का क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक, 22 नवंबर से अब तक इस App पर लोगों ने 58481 तस्वीरें भेजीं. सरकार का कहना है कि इन पर कार्रवाई के लिए इन्हें अलग-अलग नगर निगमों को भेजा गया. दावा यह भी है कि इनमें से 42 हजार 549 शिकायतों पर अब तक कार्रवाई कर ली गई है, जबकि 6753 शिकायतें ऐसी हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं, 9179 तस्वीरें ऐसी आईं जिनमें लोगों ने कूड़े की जगह कोई और ही तस्वीर अपलोड कर दी.
इन बड़े आंकड़ों के बीच एक मजेदार आंकड़ा यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से App पर 60 से लेकर डेढ़ सौ शिकायतें ही आई हैं. पिछले तीन दिनों में जब दिल्ली में एमसीडी कर्मचारी हड़ताल पर रहे तो शुक्रवार को 83, गुरुवार को 87 तो बुधवार को 120 तस्वीरें ही App पर पोस्ट की गईं.