दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए स्वराज इंडिया ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अजीत झा और अनुपम ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया.
एमसीडी चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी करते हुए स्वराज इंडिया ने कहा कि उसने जनलोकपाल आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे कई कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. इसके अलावा इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े 16 वॉलंटियर्स को भी पार्टी ने टिकट किया, जिनमें से कुछ AAP कार्यकर्ता रह चुके हैं.
स्वराज इंडिया ने बताया कि उसके प्रत्याशियों की औसत आयु सिर्फ़ 38 वर्ष के आसपास है. इसके साथ ही उसने बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे कुल उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को मौका दिया गया. वहीं 7 युवाओं को भी पहली लिस्ट में जगह दी गई है.
स्वराज इंडिया ने पहली लिस्ट में उत्तरी निगम की 104 सीटों में से अभी कुल 10 प्रत्याशी तय किए गए हैं, जबकि दक्षिणी निगम की 104 सीटों में से 12 लोगों के नाम घोषित किए गए हैं. उधर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 64 वार्ड में से अभी सिर्फ 3 उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हुआ है.
स्वराज इंडिया ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए एक त्रिस्तरीय प्रक्रिया बनाई गई है, जिससे कि पार्टी प्रत्याशियों की पूरी जांच हो सके. इसके अलावा एक स्वतंत्र इंटेग्रिटी कमिटी भी बनाई है, जो शिकायत मिलने और उसे सही साबित होने पर उक्त उम्मीदवार के खिलाफ कदम उठाएगी. इस समिति की अध्यक्षता आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज कर रही हैं.
हालांकि यहां हैरानी की बात यह है कि स्वराज इंडिया का चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है और ना ही अब तक चुनाव चिह्न मिल पाया है. हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग से इस सिलसिले में बातचीत जारी है.