scorecardresearch
 

'गुंडों के हौसले इतने बढ़ गए', मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी पर केजरीवाल का LG पर निशाना

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल हो गया? गुंडों के हौसले इतने बढ़ गए कि महिला आयोग अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं हैं. संविधान में बस एक यही काम LG साहिब को दिया है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की तीखी प्रतिक्रिया आई है. उनकी तरफ से एक बार फिर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा गया है. उन्होंने दिल्ली की खराब होती कानून व्यवस्था के लिए एलजी को जिम्ममेदार ठहरा दिया है. जोर देकर कहा गया है कि दिल्ली में अगर महिला आयोग अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं तो बाकी का क्या होगा.

Advertisement

केजरीवाल ने क्या बोला?

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल हो गया? गुंडों के हौसले इतने बढ़ गए कि महिला आयोग अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं हैं. संविधान में बस एक यही काम LG साहिब को दिया है. LG साहिब से निवेदन है कि कुछ दिन राजनीति छोड़ कर क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें. हम पूरी तरह उनका सहयोग करेंगे. अब अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये हमला उस समय किया गया है राजधानी दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई तेज होती जा रही है. एक तरफ दिल्ली सरकार सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ एलजी ऑफिस की तरफ से रोज नए फरमान सामने आ रहे हैं. अब उस सियासी जंग के बीच ही स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ?

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा था. घटना दिल्ली एम्स के पास की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की. जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा. मालीवाल ने आगे कहा कि भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.

पुलिस के पास क्या जानकारी?

घटना बुधवार देर रात की है. स्वाती AIIMS के गेट नंबर 2 के करीब थीं. इस दौरान एक कार चालक ने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा. स्वाती ने जब कार चालक को फटकारा तो उसने तुरंत कार का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाती का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीट लिया. पुलिस के मुताबिक रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घासीटा, लेकिन महिला बचने में कामयाब रहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement