दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. पत्र में स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर उन्हें और उनके पति को स्पा मालिकों से जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही मालीवाल ने दावा किया है कि उनके पति को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं. जिसके बाद अब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से एक्शन की मांग की है.
आपको बता दें कि स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित स्पा सेंटर ‘18Plus Beauty Temple’ पर छापा मारा था, जहां बड़ा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. स्पा सेंटर में बाउन्सर और तहखाना भी थे. दिल्ली महिला आयोग को इसकी जानकारी मिलने के बाद यह छापेमारी की गई थी. इसकी जानकारी मिलने पर मालीवाल ने सबसे पहले इस बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से बात की थी.
इसके बाद स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ ‘18 Plus Beauty Temple’ स्पा पहुंची थीं. पुलिस का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसे और फिर दिल्ली महिला आयोग की पूरी टीम और पुलिस स्पा सेंटर में दाखिल हुई थी. टीम ने सभी कमरों का निरीक्षण किया था, तभी पता लगा था कि वहां पर छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने हुए थे. 3 फ्लोर पर, जहां पर बिस्तर थे, वहां पर आपत्तिजनक चीजें भी मिली थीं, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया था.
इसके बाद 4 लड़कियां, 3 कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन लोगों को थाने ले जाया गया था. पुलिस ने CCTV फुटेज भी खंगाला था. दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक यह जगह सेक्स रैकेट के लिए इस्तेमाल की जा रही थी. इसकी और भी शाखाएं हैं, जिनको भी सील किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.