दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को जहां पहले उपराज्यपाल ने रद्द कर दिया, वहीं अब स्वाति का कहना है कि एलजी दफ्तार ने फोन पर धमकी दी और ऑफिस आने से मना किया है. जबकि LG दफ्तर ने ऐसी किसी बातचीत को खारिज किया है.
खास बात यह है कि स्वाति ने जहां ट्विटर पर पहले लिखा कि उनके कार्यालय को LG ने फोन किया, वहीं आजतक से खास बातचीत ने स्वाति ने कहा कि फोन LG के दफ्तर से आया था. यही नहीं, बाद में LG दफ्तर से बातचीत और आरोप को खारिज किए जाने के बाद स्वाति ने कहा, 'अगर वह ऐसा कह रहे हैं तो हो सकता है सीनियर अधिकारी ने अपनी ओर से मुझे यह बात कही हो, लेकिन मुझसे यही कहा गया कि फोन आया था और कल से ऑफिस आने के लिए मना किया गया है.' स्वाति ने कहा कि वह झूठ नहीं बोलती हैं और उन तक यही बात पहुंचाई गई.
इससे पहले एक के बाद एक छह ट्वीट कर स्वाति ने लिखा है कि उन्हें उपराज्यपाल के कार्यालय से बुधवार शाम को फोन आया. फोन पर उनसे कहा गया कि उन्हें ऑफिस आने की कोई जरूरत नहीं है. यही नहीं, स्वति के मुताबिक, फोन करने वाले ने उनसे सारी फाइलें भी वापिस मांगी और कहा कि दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर कल ताला लगा दिया जाएगा.
LG दफ्तर का जवाब
उपराज्यपाल नजीब जंग के दफ्तर ने स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों का खंडन किया है. LG दफ्तर ने कहा कि उनके यहां से न तो स्वति मालीवाल और न ही DCW ऑफिस को कोई फोन किया गया है. जंग के दफ्तर ने कहा कि उपराज्य की भी स्वाति मालीवाल से कभी कोई बातचीत नहीं हुई है.
मैं आज पूरा दिन GB रोड पर सेक्स वर्कर्स के साथ रही उनकी समस्याएं समझने के लिए।शाम को घर पहुंची तो ऑफिस से कॉल आया की 1/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
LG साहब ने कॉल करके बोला है की कल से मुझे ऑफिस नहीं आना है और मेरी सारी फाइल्स वापिस ली जा रहीं है। Dcw पर कल ताला लगा दिया जायेगा। 2/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
'आप' नेता ने लिखा है कि वह गुरुवार को मीनाक्षी हत्या मामले में जांच बिठाने वाली थीं. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह महिला आयोग में रहें न रहें, जमीनी स्तर पर महिलाओं के लिए काम करती रहेंगी.
कल हम मिनाक्षी की हत्या पर जांच बिठाने वाले थे। पुलिस से पूछा जाता की 1.ऐसी कितनी महिलाऐं हैं जिन्होंने छेड़खानी की शिकायत आजतक तक कराई? 3/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
2. उनके शिकायतों पर अभी तक क्या करवाई हुई? 3. क्या इन् महिलाओं को प्रोटेक्शन दी गई? 4. क्या इन् मुकदमों में चार्जशीट हुई? 4/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
मैं दिल्ली की महिलाओं को यह विश्वास दिलाना चाहती हूँ की मैं DCW में रहूँ या नहीं मैं ज़मीन पर काम करती रहूंगी। 5/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
मेरा morale आज तक कोई भी नहीं हिला पाया। मैं 10 साल से इस सिस्टम से महिलाओं के लिए जंग लड़ रही हूँ और आगे भी लड़ती रहूंगी। 6/6
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2015
अधिकारों को लेकर लड़ाई
स्वाति की नियुक्ति पर विवाद
केजरीवाल सरकार ने अभी हाल ही बरखा सिंह की जगह स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. विपक्षी दलों ने इस नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया था क्योंकि स्वाति आम आदमी पार्टी के बड़े नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ही महिला आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला.