scorecardresearch
 

मिठाई से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज रंगी तिरंगे के रंग में

दुकानदारों ने भी इस दिन के लिए खास तैयारी की है. दिल्ली में ज्वेलरी शॉप से लेकर रेस्टोरेंट और अलग-अलग शोरूम तक हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा है.

Advertisement
X
तिरंगे के रंग में मिठाई
तिरंगे के रंग में मिठाई

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई अपने ढंग से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. लोगों ने अपने घरों में, अपनी दुकानों में तिरंगा तो लगाया ही है, साथी ही सड़क पर निकलने वाली गाड़ियां भी तिरंगा लगाकर निकल रही हैं.

लेकिन दिल्ली में तिरंगे का क्रेज ज्यादा ही है. दुकानदारों ने भी इस दिन के लिए खास तैयारी की है. दिल्ली में ज्वेलरी शॉप से लेकर रेस्टोरेंट और अलग-अलग शोरूम तक हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा है.

खूब पसंद आ रही तिरंगे रंग में रंगी ज्वेलरी
लाजपत नगर की एक ज्वेलर्स शॉप में इस दिन के लिए कई ज्वैलरी को ही तिरंगे के रंग में रंग दिया है. कंगन से लेकर पेंडेंट तक हर चीज तिरंगे के रंग में रंगी है. ये खूबसूरत के साथ किफायती भी है. ज्वेलरी शॉप एसएलजी के ओनर कहते हैं की 15 अगस्त एक ऐसी तारीख है, जब हर किसी के मन में देशप्रेम सबसे ज्यादा उफान पर आता है. ऐसे में इस दिन हर कोई चाहता है कि वह तिरंगे को अपने पास रखे. यही वजह है कि तिरंगे की शक्ल की ज्वेलरी लोगों को बहुत भा रही है.

Advertisement

वहीं दिल्ली के पटेल नगर की एक मिष्ठान भंडार ने तो तिरंगे के रंग में मिठाई ही रंग डाली. यहां एक से एक बढ़कर मिठाईयां तिरंगे के रंग में नजर आ रही हैं. कस्टमर को भी यह मिठाइयां खूब पसंद आ रही हैं.

मिठाईयां भी तिरंगे के रंग में
पटेल नगर की शॉप अजमेर वाला 15 अगस्त को पूरी तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं. यहां 15 अगस्त को लेकर मिठाइयों में डिस्काउंट तो है ही मिठाईयां भी तिरंगे के रंग में रंगी है. काजू कतली से लेकर तमाम तरह की मिठाइयां तिरंगे के रंग में रंगी हुई हैं. शॉप ओनर कहते हैं कि 15 अगस्त को कस्टमर को लुभाने के लिए इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता.

डोसा भी तिरंगे के रंग में
दूसरी ओर सागर रत्ना ने भी एक खास कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है. 15 अगस्त तक उनके स्टोर में मिलने वाले डोसा, उत्पम तिरंगे के रंग में भी उपलब्ध है. यहां तक की चटनी भी तिरंगे के रंग में उपलब्ध है. ग्राहकों को इनका टेस्ट भी खूब भा रहा है.

Advertisement
Advertisement