scorecardresearch
 

दिल्ली प्रदूषण: फायर ब्रिगेड से किया गया पानी का छिड़काव

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए 25 फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया. इन गाड़ियों में तकरीबन 10 हजार लीटर तक पानी रखा जा सकता है. यानी कि लाखों लीटर पानी का छिड़काव दिल्ली में किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली प्रदूषण: फायर ब्रिगेड से किया गया पानी का छिड़काव
दिल्ली प्रदूषण: फायर ब्रिगेड से किया गया पानी का छिड़काव

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण के कारण सांस का आपातकाल लग गया है. इसके चलते एक बार फिर लोगों की आंखो में जलन हो रही है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यहां तक कि भारत-श्री लंका के मैच में भी प्रदूषण का असर दिखाई दिया. नतीजन श्री लंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी मास्क लगाकर क्रिकेट खेला. आज दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने पानी का छिड़काव कर प्रदूषण के स्तर को कम करने की कोशिश की. जिसका असर दिल्ली की जहरीली हवा पर जरूर पड़ता दिखाई देगा.

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए 25 फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया. इन गाड़ियों में तकरीबन 10 हजार लीटर तक पानी रखा जा सकता है. यानी कि लाखों लीटर पानी का छिड़काव दिल्ली में किया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पानी के छिड़काव से हवा में नमी आएगी और प्रदूषण कम होगा. 

Advertisement

इससे पहले जब दिल्ली में स्मॉग ही स्मॉग दिखायी दे रहा था. स्मॉग के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि वो हेलिकॉप्टर की मदद से दिल्ली में पानी का छिड़काव करें.

केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा ने केजरीवाल के इस बयान को मजाक में लिया था. मगर दिल्ली सरकार ने आखिरकार दूसरा रास्ता खोज ही निकाला. अब देखना होगा की इस पानी के छिड़काव से दिल्ली की हवा कितनी सामान्य होती है.

Advertisement
Advertisement