तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर उनकी मां और पिता का बयान आया है. दोनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. तेजिंदर की मां ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में दम है तो मेरे लड़के पर लगे आरोप सिद्ध करके दिखाएं. वहीं पिता का आरोप है कि पुलिस वालों ने बेटे को ले जाते समय पगड़ी तक नहीं पहनने दी.
तेजिंदर बग्गा की मां ने कहा कि केजरीवाल दंगा भड़काने, देश विरोधी आरोप लगाते हैं. अगर दम है तो केजरीवाल ये सभी आरोप साबित करके दिखाएं. कमलजीत कौर बग्गा ने कहा, हमारे वकील सभी नोटिस का जवाब समय पर देते हैं. आगे जो भी प्रक्रिया होगी, हम कानून के दायरे में रहकर करेंगे. तेजिंदर के पिता ने कहा कि रोड के ऊपर 15 से 20 पुलिस की गाड़ियां खड़ी थीं. वे सब मिलकर बग्गा को ले गए. उन्होंने कहा, तेजिंदर ने देश विरोधी जैसा कोई काम नहीं किया है. आम आदमी वाले ये काम करते हैं.
ऐसे चला बग्गा की गिरफ्तारी से दिल्ली वापसी का दौर
गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया था और उनको लेकर मोहाली के लिए निकली थी. लेकिन बीच में ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो गई. वहीं मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई थी. बाद में दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर वापस दिल्ली निकल गई.
पंजाब पुलिस के ADGP शरद चौहान कुरुक्षेत्र के थानेसर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को अभी भी अंदर रोककर रखा गया था. जनकपुरी थाने के बाहर तेजिंदर बग्गा और उनके पिता की वकील मोनिका अरोड़ा ने कहा कि FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारका कोर्ट गई, सर्च वारेंट लिया फिर कुरुक्षेत्र गई. पुलिस बग्गा को कोर्ट के सामने पेश करेगी.
तेजिंदर बग्गा के पिता ने क्या कहा
तेजिंदर बग्गा के पिता ने कहा, मेरी शिकायत पर कार्रवाई के लिए मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. मैं केजरीवाल को चुनौती दे रहा हूं. "अभी तक तेजिंदर बग्गा था, अब बग्गा का बाप है" सुबह पुलिस वाले मेरे घर आए, मुझे घूंसा मारा, मेरे बेटे की पिटाई की और उसे हिरासत में ले लिया. मैंने तब दिल्ली पुलिस को फोन किया था. मैंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, मेरी तेजिंदर बग्गा से बात हुई, वे दिल्ली पुलिस के साथ वापस दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने बताया सुबह उनके पिताजी के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया व हाथापाई भी की गई. उनका कहना है वो केजरीवाल के ऐसे हथकंडों से डरते नहीं और अब दोगुनी ताकत से केजरीवाल का भंडाफोड़ करेंगे.