scorecardresearch
 

ताइवान से डिप्लोमा, दिल्ली से चुनाव... प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए थे तेजिंदर बग्गा

Who is Tajinder Pal Singh Bagga: तेजिंदरपाल सिंह बग्गा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं. उनके ट्विटर बॉयो के मुताबिक, वह बीजेपी यूथ के नेशनल सेक्रेटरी, उत्तराखंड बीजेपी यूथ के इंचार्ज और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं.

Advertisement
X
तेजिंदरपाल सिंह बग्गा (फाइल फोटो)
तेजिंदरपाल सिंह बग्गा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेंजिदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • बीजेपी के नेता हैं तेजिंदरपाल सिंह बग्गा

दिल्ली में बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर जमकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. इस मामले में आज सुबह से हाईप्रोफाइल ड्रामा दिखा. पहले पंजाब पुलिस दिल्ली आई और बग्गा को गिरफ्तार किया. उन्हें मोहाली ले जाने की तैयारी थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस की गाड़ी को कुरूक्षेत्र में ही रोक दिया.

Advertisement

दरअसल, आज सुबह साढ़े आठ बजे बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा के घर पर जबरदस्त हलचल मची. पंजाब पुलिस ने दल-बल के साथ दस्तक दी. घर से तेजिंदर को उठाया और अपने साथ ले गई. घर पर उस वक्त सिर्फ उनके पिता थे. पंजाब पुलिस जब उनके बेटे को गिरफ्तार कर ले गई तब प्रीतपाल सिंह आनन-फानन में जनकपुरी थाने पहुंचे. 

घर पर पिता के साथ थे तेंजिदर पाल बग्गा

जब पंजाब पुलिस तेजिंदरपाल को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके साथ दिल्ली पुलिस नहीं थी. तेजिंदर को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस के तीन लोग जरूर जनकपुरी थाने पहुंचे. यहां उन्होंने तेजिंदर को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने पूछा- बग्गा को कहां ले गए, उसे गिरफ्तार किया या नहीं... और उसे कहां पेश किया जाएगा?

कहानी में नया ट्विस्ट, हरियाणा vs पंजाब पुलिस
 
इस बीच मोहाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि तेजिंदर की गिरफ्तारी कानून के तहत हुई है और उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा. मगर अभी ट्विस्ट बाकी था. खबर आई कि तेजिंदरपाल बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ियों को हरियाणा में कुरुक्षेत्र पुलिस ने रोक लिया है. अब हरियाणा पुलिस और पंजाब पुलिस आमने-सामने है.

Advertisement

किस आरोप में तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी?

पंजाब पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल 2022 को मोहाली में पंजाब पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज किया था. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने, आपराधिक धमकी देने के आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक, बग्गा सुनियोजित ढंग से मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू और ट्विटर पर भड़काऊ, झूठे और सांप्रदायिक बयान देकर लोगों को भड़का रहे हैं.

कौन है तेजिंदरपाल सिंह बग्गा?

अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले तेजिंदरपाल सिंह बग्गा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं. उनके ट्विटर बॉयो के मुताबिक, वह बीजेपी यूथ के नेशनल सेक्रेटरी, उत्तराखंड बीजेपी यूथ के इंचार्ज और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं. वह दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. साथ ही कुल्हड़ बिरयानी के फाउंडर हैं.

ताइवान से डिप्लोमा, जारी है बैचलर की पढ़ाई?

2020 में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, तेजिंदरपाल सिंह बग्गा के पास 18 लाख की संपत्ति है. वह इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर की पढ़ाई कर रहे थे और ताइवन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (रिपब्लिक ऑफ चीन) से नेशनल डेवलेपेंट कोर्ट में डिप्लोमा कर चुके हैं.

प्रशांत भूषण को थप्पड़, दिल्ली की सड़कों पर पोस्टरबाजी

तेजिंदरपाल सिंह बग्गा हमेशा लाइमलाइट में बने रहे हैं. चाहे वो सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण को थप्‍पड़ मारना हो या फिर अरुंधति रॉय के बुक इवेंट में हंगामा करना. दिल्‍ली की सड़कों पर तेजिंदरपाल सिंह बग्गा की कई मुद्दों पर पोस्‍टरबाजी भी खूब चर्चा बंटोरती है. हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन में भी उनका नाम आया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement