scorecardresearch
 

'बग्गा ने RTI से मांगी थी कई जानकारियां... ये बदले की कार्रवाई,' तेजिंदर की मां का आरोप

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां ने पंजाब और केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बिना कोई जानकारी दिए उनके बेटे को उठा ले गई. उन्होंने दावा किया कि तेजिंदर ने आरटीआई के जरिए केजरीवाल सरकार से कई जानकारियां मांगी थी, इसी को लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement
X
आजतक को जानकारी देतीं तेजिंदर बग्गा की मां.
आजतक को जानकारी देतीं तेजिंदर बग्गा की मां.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदला है: कमलजीत कौर
  • बग्गा को पगड़ी भी नहीं पहनने दिया, ये धर्म का अपमान: कौर

भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की मां कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब पंजाब पुलिस उनके घर पहुंची थी तो कोई भी पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में नहीं था. वो अचानक से सुबह घर के अंदर पहुंचे और तेजिंदर को उठा ले गए. बग्गा की मां कमलजीत कौर इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर में हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में ये जानकारी दी.

Advertisement

कमलजीत कौर ने बताया कि मुझे फोन पर इस बात की जानकारी मिली कि घर पर पुलिस आई और तेजिंदर को ले गई. कमलजीत ने आरोप लगाया कि तेजिंदर के पिता जब गिरफ्तारी की वीडियो बना रहे थे, ताकि हम घरवालों को बता सकें, तब पुलिस ने उनके मुंह पर पंच मारा और फोन छीन लिया, ताकि वह वीडियो नहीं बना सकें.

कमलजीत ने कहा कि उनके पति ने पुलिस को रोकने की कोशिश नहीं की थी बस वह वीडियो ही बना रहे थे. बग्गा की मां ने आगे कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके इलाके की पुलिस को किसी भी तरह की कोई जानकारी तक नहीं दी थी.

ये भी पढ़ें: Tajinder bagga arrested: पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस, क्या होगी गिरफ्तारी?

यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदला है: कमलजीत कौर

Advertisement

बग्गा की मां ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदला है. क्योंकि बग्गा ने RTI से कई जानकारियां जुटाई थीं. जैसे कितने मोहल्ला क्लिनिक कितने साफ सुधरे हैं? कितने  स्कूल-पुल-हॉस्पटिल बनाए गए हैं? कमलजीत ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपनी पोल खुलने का डर था क्योंकि बग्गा से जानकारी मीडिया तक पहुंच रही थी.

बग्गा को पगड़ी भी नहीं पहनने दिया, ये धर्म का अपमान: कौर

पंजाब पुलिस की तरफ से अबतक कहा जाता रहा है कि गिरफ्तारी से पहले बग्गा को पांच बार नोटिस दिये गए थे लेकिन वह पेश नहीं हुए. इस आरोप पर कमलजीत कौर ने कहा कि बग्गा की तरफ से उनका वकील वहां पहुंचा था. उन्होंने कहा कि बग्गा कभी भी पगड़ी और दस्तार के बिना बाहर नहीं निकलता. लेकिन पुलिसवालों ने उसे पगड़ी पहनने का भी वक्त नहीं दिया. ये हमारे धर्म का भी अपमान है.

ये भी पढ़ें: ताइवन से डिप्लोमा, हरीनगर से लड़े चुनाव... प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए थे तेजिंदर बग्गा

बता दें कि इससे पहले तेजिंदर के पिता ने भी आरोप लगाया कि आज सुबह मैं और मेरा बेटा तेजिंदर घर पर थे. सबसे पहले 2 पुलिसवाले घर पर आए. इसके बाद पंजाब के 10 से 15 पुलिसकर्मी आ गए. उन्होंने मेरे चेहरे पर पंच मारा. उन्होंने तेजिंदर के बारे में पूछा. और उसे गिरफ्तार करके ले गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement