scorecardresearch
 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम बदलने को BJP नेता ने मोदी को लिखा खत

तजिंदर ने अपने खत में पीएम मोदी से इस हवाई अड्डे को बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखने की बात कही है. बात दें, आज अंबडेकर जयंती है और इस मौके पर बीजेपी प्रवक्‍ता ने ये खत लिखा है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह ने लिखा खत
बीजेपी प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह ने लिखा खत

Advertisement

बीजेपी प्रवक्‍ता तजिंदर पाल सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग की है. तजिंदर ने अपने खत में पीएम मोदी से इस हवाई अड्डे को बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखने की बात कही है. बात दें, आज अंबडेकर जयंती है और इस मौके पर बीजेपी प्रवक्‍ता ने ये खत लिखा है.

खत में क्‍या लिखा?

तजिंदर पाल ने अपने खत में लिखा कि, प्रधानमंत्रीजी आपको बाबा साहब भीमराव अंबेडकरजी के जन्‍मदिवस की बधाई देता हूं. आज पूरी दुनिया हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती को बड़े ही इज्‍जत और सत्‍कार से देखती है. इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो बाबासाहब अंबेडकर को जाता है. आज देश का बच्‍चा-बच्‍चा बाबा साहब अंबेडकर को जानता है. लेकिन मुझे लगता है कि पूरी दुनिया उस महान व्‍यक्‍तित्‍व को जानें, उनसे सीखे और उनके नाम से परिचित हो. इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए.

Advertisement

तजिंदर ने आगे लिखा, प्रधानमंत्रीजी मुझे लगता है कि जिस महान शख्‍स‍ियत के कारण भारत के लोकतंत्र की आभा पूरी दुनिया में है, जब कोई विदेशी व्‍यक्‍ति भारत आए तो सबसे पहले उसके सामने बाबा साहब अंबेडकर का नाम आना चाहिए. अत: मेरा आपसे निवेदन है कि दिल्‍ली (गुरुग्राम) के अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए. ये उनको सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी.

टी शर्ट को लेकर हुआ था विवाद

इससे पहले तजिन्दर पाल सिंह की कंपनी द्वारा बनाई गई टी शर्ट को लेकर विवाद बढ़ गया था. इस टी शर्ट को जम्मू कश्मीर के पत्‍थरबाज को जीप से बांधने की थीम पर डिजाइन किया गया था. इस टी शर्ट की फोटो पोस्‍ट करने के बाद कई नेताओं ने तजिन्दर की आलोचना की थी.

कौन हैं तजिंदर पाल सिंह

तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा दिल्‍ली बीजेपी के प्रवक्‍ता है. इसके साथ ही वो भगत सिंह क्रांति सेना के संस्‍थापक सदस्‍य भी हैं.

Advertisement
Advertisement