आरुषि हत्याकांड मामले में बुधवार को गाजियाबाद कोर्ट में अहम सुनवाई पूरी हो गई है. मामले में बचाव पक्ष ने 350 सवालों की एक लिस्ट से सीबीआई के जांच अधिकारी से अलग-अलग मुद्दों पर करीब 100 सवाल पूछे.
इससे पहले, मंगलवार को सीबीआई के जांच अधिकारी एजीएल कौल ने ये साफ कर दिया था कि आरुषि की हत्या तलवार दंपति ने की है. हेमराज की भी हत्या का शक तलवार दंपति पर ही है. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि सबूत यही इशारा करते है कि तलवार दंपति ने ही आरुषि-हेमराज का कत्ल किया. इससे पहले फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने भी कोर्ट में हत्या के सिलसिले में घर के ही किसी व्यक्ति की तरफ इशारा किया था. वर्ष 2008 में नोएडा के जयवायु विहार में आरुषि-हेमराज की हत्या कर दी गई थी.