केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा आरुषि व हेमराज हत्याकांड में दोषी पाए गए तलवार दंपति को डासना जेल के विशेष हिस्से में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जेल के भीतर राजेश तलवार और नूपुर तलवार के रोने का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक, जब इनके सामने डिनर लाया गया, तो ये फफककर रो पड़े. अलग-अलग सेल में रखे गए दोनों ने ही डिनर करने से मना कर दिया.
डासना जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, 'तलवार दंपति को जेल के अलग हिस्से में स्पेशल सेल में रखा गया है. जेल का यह हिस्सा अन्य कैदियों की पहुंच से दूर है. सुरक्षा कारणों से उन्हें अन्य कैदियों से कुछ दिन के लिए अलग रखा गया है.'
शर्मा ने बताया कि नूपुर को महिला बैरक में रखा गया है, लेकिन उनका बैरक दूसरी महिला कैदियों से अलग है. वहीं राजेश तलवार को एक अलग खास बैरक में रखा गया है.
जेल अधीक्षक ने बताया, 'मेडिकल टेस्ट किए जाने के बाद दोनों को उनके-उनके बैरक में ले जाया गया. दोनों को एक कंबल, एक लोई, एक मग और भोजन करने के लिए एक प्लेट दी गई है.'