scorecardresearch
 

दिल्ली की सड़कों पर तांगा रेस! पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया, MCD के हवाले किए घोड़े

दिल्ली पुलिस ने तांगा रेस लगाने के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपी दिल्ली की सड़कों पर तांगा रेस लगा रहे थे. इस दौरान ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों पर तांगा रेस (फोटो-ट्विटर)
दिल्ली की सड़कों पर तांगा रेस (फोटो-ट्विटर)

दिल्ली की सड़कों पर रविवार शाम तांगा रेस देखकर लोग हैरानी में पड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तांगा रेस लगा रहे लोगों को रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया. घटना शाम करीब 4:30 बजे के आसपास सेंट्रल दिल्ली की बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली की. कुछ लोग दिल्ली की सड़क पर तांगा रेस कर रहे हैं. पुलिस को पता चला कि यह तांगा रेस जवाहरलाल नेहरू मार्ग की तरफ से होते हुए राजघाट क्रॉस करते हुए पहाड़गंज की तरफ जा रही है. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और कमला मार्केट इलाके में बैरिकेडिंग कर दी.

टू व्हीलर से रास्ता क्लीयर कराने वाले भी पकड़े गए

पुलिस के सक्रिय होने के थोड़ी देर बाद ही तांगे वाले पुलिस बैरिकेड के पास पहुंचकर रुक गए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तांगे जब्त कर लिए और उस पर सवार 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों के अलावा स्कूटी और बाइक पर सवार चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक दो स्कूटी और एक बाइक पर 4 लोग सवार थे. यह लोग तांगे के आगे-आगे चल रहे थे और ट्रैफिक क्लियर कर रहे थे.

Advertisement

मामला दर्ज कर जांच कर रही है पुलिस

दिल्ली पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों पर जानवरों के खिलाफ बुरे बर्ताव की भी धारा लगाई है. पुलिस ने चारों तांगों, दो स्कूटी और बाइक को जब्त कर लिया है. घोड़ों को एमसीडी के हवाले कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.


 

Advertisement
Advertisement