scorecardresearch
 

सियासी पार्टियों के विरोध के बाद DERC ने बिजली की बढ़ी कीमतें वापस लीं

महंगाई की मार से त्रस्त पब्लिक के लिए एक राहत की खबर है. दिल्ली में बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी वापस ले ली गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महंगाई की मार से त्रस्त दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर है. दिल्ली में बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी वापस ले ली गई है. दिल्ली में बिजली महंगी

Advertisement

दिल्ली बिजली नियामक आयोग (DERC) ने दिल्लीवासियों को राहत देते हुए बिजली की बढ़ी कीमतें वापस ली हैं. पहले बिजली की बढ़ी कीमतें 15 नवंबर से ही लागू होनी थीं.

वैसे DERC का कहना है कि वह बिजली की दरों में बढ़ोतरी की अभी समीक्षा कर रहा है. पर समझा जा रहा है कि दिल्ली में चुनाव से पहले सियासी पार्टियों के जोरदार विरोध के कारण ही फिलहाल कीमत में बढ़ोतरी रोकी गई है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बिजली की दरें बढ़ाए जाने की आलोचना की थी.

इससे पहले, DERC ने अगले तीन महीने के लिए बिजली की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया था. तिमाही फ्यूल सरचार्ज के रूप में DERC ने बीआरपीएल को 4.5 प्रतिशत, टाटा पावर को 2.5 प्रतिशत और बीवाईपीएल को 7 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी थी.

Advertisement

कीमतों में इजाफे की घोषणा होने पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'बीजेपी सरकार ने दिल्ली में एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. बीजेपी ने बिजली की कीमतों में 30 फीसदी कटौती करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी अपने वादे से पलट गईं.'

 

अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'हमने बिजली के दाम आधे करने का वादा किया था और किया भी था. जो कहते हैं, वो करते हैं. आम आदमी पार्टी की जब सरकार बनेगी, बिजली के दाम घटाकर आधे कर देंगे.'

 

उधर, बीजेपी ने भी बिजली के दाम बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की थी. बीजेपी ने उपराज्यपाल और ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि कीमतों को लागू ना किया जाए.

Advertisement
Advertisement