शिक्षक दिवस के मौके पर प्राथमिक शिक्षा ले रहे छात्र-छात्रों के लिए दिल्ली नगर निगम वर्चुअल गुरु ला रहा है. प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज की तर्ज पर नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NMCD) के स्कूलों में लाइव क्लासेज चलेंगी. इसका खाका भी निगम के अधिकारियों ने खींच लिया है.
योजना के धरातल पर उतरने से पहले ही शिक्षकों के संगठन शिक्षक न्याय मंच के करीब 4000 अध्यापकों ने टैब इंटरनेट की मांग करते हुए एजुकेशन डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है.
शिक्षक न्याय मंच के कुलदीप सिंह खत्री के मुताबिक गूगल मीट, MCD हाजिरी ऐप, वाट्सएप, एक्सेल शीट, MS ऑफिस, एडोब रीडर, आरोग्य सेतु, स्वच्छता ऐप और जूम मीटिंग आदि जरुरी ऐप को मिला दें तो टीचर हर रोज 2 से 3 GB डेटा खर्च वहन नहीं कर सकते. ऐसे में वो बच्चो के कैसे पढ़ाएंगे?
इसे भी क्लिक करें --- Happy Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस विश करने के लिए अपने टीचर्स को भेजें ये लेटेस्ट मैसेज
उन्होंने कहा कि हर एक छात्र को पढ़ने का बराबर का हक है. ना कि एक दो पढ़ें और बाकी सब एंड्राइड फोन की कमी के कारण पीछे रह जाएं. कुलदीप का यह भी दावा है कि निगम जिन ढाई लाख बच्चों को लाइव क्लासेज देने का दावा कर रहा है, उसमें करीब 50-80 हजार बच्चों के पास फोन है ही नहीं. कई घरों में तो सिर्फ एक ही मोबाइल फोन है.
दूसरी ओर, निगम ने ढाई लाख बच्चों और क्लास लेने वाले करीब 8000 टीचरों की आईडी तैयार करने का दावा किया है. प्राथमिक शिक्षा ले रहे कई छात्र रेहड़ी पटरी और गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. कई बच्चों के पास इंटरनेट के पैसे तक नहीं है. अधिकतर परिवारों में एक ही फोन है जो घर के मुखिया के पास होता है.
क्या विभाग ने ऐसे परिवारों के ऑनलाइन क्लास के लिए कोई इंतजाम कर रखा है? एक अधिकारी ने बताया कि आम दिनों की तरह वर्चुअल लाइव क्लास लगेगी हो इसके लिए एमसीडी ने गूगल के साथ करार किया है.