इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का जिस शिक्षिका के साथ में वीडियो चल रहा है, उस शिक्षिका नीतू सिंह ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा, 'मैं इस मुद्दे को खत्म मान रही हूं.' नीतू सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी मेरे बड़े भाई हैं, उनकी डांट से उन्होंने सीखा है और 10 मार्च को हुआ वाकया वो भुला चुकी हूं.
शिक्षिका नीतू सिंह ने कहा, 'मनीष सिसोदिया-आम आदमी पार्टी मेरे मुद्दे पर राजनीति न करें. महिला सम्मान के लिए अलग कई मुद्दे हैं. अपने तरीके से सब सम्मान करें मगर मुझ पर राजनीति ना करें.'
आम आदमी पार्टी के महिला आयोग वाले सवाल पर बोलते हुए नीतू सिंह ने कहा कि अगर कहीं से उन्हें कोई फोन आता है, तो वो जवाब नहीं देंगी क्योंकि वो अब इस मुद्दे को खत्म मान कर चल रही हैं.
वहीं नीतू सिंह पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'उन्होंने जैसे ही बोला कि मैंने मर्यादा का उल्लंघन किया है, मैंने उन्हें वहीं माफ कर दिया. तिवारी ने कहा कि नीतू सिंह मेरी छोटी बहन की तरह हैं और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर नाहक राजनीति कर रही है.