दिल्ली में लाल किले पर बुधवार को लव कुश रामलीला का आयोजन किया गया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लव कुश रामलीला में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा- "...सभी को दशहरा, नवरात्रि और आने वाली दिवाली की शुभकामनाएं, सभी को भगवान स्वस्थ रखें, बरकत दें, सबकी मनोकामना पूरी हो. खुशी है कि सबलोग परिवार के साथ रामलीला देखने आए हैं. बचपन में हम रोज रामलीला देखने जाते थे. एक तरफ हम संस्कृति से जुड़ते हैं, दूसरी तरफ बच्चों को सीख मिलती है.
सीएम ने कहा कि राम कितने त्यागी थे कि राज्याभिषेक से एक दिन पहले वनवास चले गए, अगर चाहते कि नहीं जाऊंगा, जनता उनका साथ देती. उन्होंने 2 मिनट में निर्णय ले लिया और राजपाठ छोड़कर वनवास चले गए. दिल्ली और देशवासियों से अपील है कि टीवी तो देखें, लेकिन रामलीला जरूर देखें. भारत दुनिया का शक्तिशाली औश्र सर्वश्रेष्ठ देश बने ऐसी मेरी कामना है."
उन्होंने ट्वीट किया- भगवान राम त्याग का प्रतीक हैं. वह अपने माता-पिता के कहने पर राजपाट त्याग कर 14 वर्षों के लिए वनवास चले गए थे. भगवान श्री रामचंद्र जी के आशीर्वाद से भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बने, यही मेरा सपना है. जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध किया था, उसी तरह हम सबको मिलकर देश और समाज में फैली रावण रूपी बुराइयों का अंत करना है.
कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं राष्ट्रपति
सीएम के अलावा फिल्म बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास को भी मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इसके अलावा विजयदशमी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था लेकिन निजी कारण के चलते वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी.
रामलीला मंच से दिखाया गया आदिपुरुष का टीजर
लव कुश रामलीला के मंच की स्क्रीन से विवादों में आई 'आदिपुरुष' फिल्म का टीजर दिखाया गया. वहीं फिल्म में श्रीराम का किरदार निभाने वाले बाहुबली फेम प्रभास इस आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान रावण दहन किया. मालूम हो कि फिल्म को बैन करने और उसके विवादित सीन को हटाने की मांग की जा रही है.
रामलीला ग्राउंड के दशहरा समारोह में शामिल हुए LG
दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में आयोजित दशहरा समारोह और रावण दहन कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए.