scorecardresearch
 

दिल्ली के उत्तम नगर में मोबाइल चार्जर के पीछे नाबालिग की हत्या

दिल्ली के उत्तम नगर में गुरुवार शाम मोबाइल चार्जर के पीछे एक 17 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

दिल्ली के उत्तम नगर में गुरुवार शाम मोबाइल चार्जर को लेकर हुए झगड़े में 17 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सैनिक एन्क्लेव में रहने वाला 17 साल का दीपक 12वीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार शाम को दीपक अपने दोस्त के पास मोबाइल चार्ज लेने गया. चार्जर के पीछे दोनों की कहासुनी हो गई. दीपक ने गुस्से में चार्जर को उठाकर पटक दिया, जिससे चार्जर टूट गया. इस पर गुस्से से दीपक के दोस्त ने उसे पीटना शुरू किया. उसने दीपक के सीने में घूंसे मारे और दीपक बेहोश होकर गिर गया. दीपक को अचेत देखकर वह भाग खड़ा हुआ.

आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दीपक के घरवालों को दी. उसे घरवाले मौके पर पहुंचे और दीपक को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस ने परिजन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि 17 वर्षीय आरोपी एक पान की दुकान पर काम करता है.

Advertisement
Advertisement