दिल्ली के उत्तम नगर में गुरुवार शाम मोबाइल चार्जर को लेकर हुए झगड़े में 17 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, सैनिक एन्क्लेव में रहने वाला 17 साल का दीपक 12वीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार शाम को दीपक अपने दोस्त के पास मोबाइल चार्ज लेने गया. चार्जर के पीछे दोनों की कहासुनी हो गई. दीपक ने गुस्से में चार्जर को उठाकर पटक दिया, जिससे चार्जर टूट गया. इस पर गुस्से से दीपक के दोस्त ने उसे पीटना शुरू किया. उसने दीपक के सीने में घूंसे मारे और दीपक बेहोश होकर गिर गया. दीपक को अचेत देखकर वह भाग खड़ा हुआ.
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दीपक के घरवालों को दी. उसे घरवाले मौके पर पहुंचे और दीपक को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने परिजन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि 17 वर्षीय आरोपी एक पान की दुकान पर काम करता है.