अप्रैल खत्म होते-होते गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिये. पिछले कुछ दिनों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई. गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है. सोमवार को तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अप्रैल महीने में पिछले साल के मुकाबले गर्मी कम पड़ी.
पिछले हफ्ते गर्मी से राहत के बाद अब गर्मी असर दिखाने लगी है. आज सुबह ही तापमान 28 डिग्री के आसपास था. आमतौर पर सुबह के तापमान में दोपहर आते-आते दस डिग्री का इजाफा हो जाता है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 38 डिग्री के ऊपर रहा. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है, इसलिए आज दिन में गर्मी आपको परेशान कर सकती है.