राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तपती गर्मी और लू के थपेड़ों का प्रकोप जारी है. गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही और कई स्थानों पर पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया. यह पिछले दस साल में जून के महीने का सर्वाधिक तापमान है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली के पालम इलाके में सोमवार को दिन का तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को यहां दिन का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया था, जो पिछले 62 साल का सबसे गर्म दिन था.
राजस्थान के चूरू में पारे का स्तर रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस मापा गया. बीकानेर, कोटा, जयपुर, पिलानी, बाड़मेर और जैसलमेर में भी पारे का स्तर 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहा.
हरियाणा के हिसार में पिछले एक दशक में जून के महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन सोमवार रहा और पारा 47.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. पंजाब में अमृतसर का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू में पारा 44 तक पहुंचा
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू में भी सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा.
यूपी में बांदा जिले का तापमान सबसे अधिक 47.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद क्रम से झांसी, आगरा और अलीगढ़ में पारे का स्तर सबसे अधिक रहा. प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली.
चार की लाश मिली, लू लगने का अंदेशा
छत्तीसगढ़ के रायपुर में अगल-अलग स्थानों पर चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत लू लगने से हुई है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. रायपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केआर सोनवानी के मुताबिक मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन शुरुआती जांच में लू से मरने की आशंका है. रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस रहा.